ग्राम जरौधा सुशासन तिहार 2025 के शिविर में 1020 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, 190 प्रक्रियाधीन
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम जरौधा में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। सभी विभागों से प्राप्त कुल 1,207 आवेदनों में से 1,020 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष 190 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है। शिविर में सलका, फुनगा, मंगोरा, बेलकामार, कटकोना, सकड़ा एव जरौधा, के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है और आप इनका लाभ कैसे ले सकते हैं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विशेष रूप से सहभागिता निभाई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत द्वारा विमला, सुंदरकली, रामकली, ललिता कुरें, रीतू ,लीलावती, कमला यादव, सोनकुवर, बिमला, रेखा और संगीता सिंह को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। इससे अब ये परिवार नियमित रूप से सरकारी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकेंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाँबी, विमल कुमार, विश्व कुमार, राम कुंवर, अमर सिंह, जयमुनिया, रामकली, पवन सिंह, जयप्रताप सिंह और जिरसिया बाई को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किए गए, जिसके माध्यम से वे अब निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मीरा बाई, बसंती, सावित्री, रामवती, संगीता और संतोषी को गोद भराई योजना का लाभ दिया गया। साथ ही आयुष कुमार, नित्या, सुमित, शिवानी एवं प्रार्थना को सुपोषण टोकरी वितरित की गई, जिससे उनके पोषण स्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान आयांश, रितविक, सुहानी, रितेश कुमार, कमलेश और भूमिका का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया, जिसमें बच्चों को पहली बार अन्न ग्रहण कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर केवल जनसेवा के लिए है, न कि किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए। उन्होंने कहा,आप सब तेज धूप में इसलिए आए हैं क्योंकि आपको विश्वास है कि यहां आपकी समस्याओं का समाधान होगा। मंत्री जी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद बस्तर और सरगुजा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में शिविरों में पहुँचकर आम जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने इसे सुशासन की मिसाल बताया। मंत्री जी ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें निभाया है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख माताओं को ₹1,000 प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। मंत्री ने किसान राजेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें ₹3.10 लाख की राशि प्राप्त हुई है। सरकार ने समर्थन मूल्य ₹3,100 प्रति क्विंटल तय किया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि धान की पैदावार में करीब 10-11 रुपये प्रति किलो का खर्च आता है, और एक एकड़ में अगर औसतन 15 क्विंटल उत्पादन होता है तो लगभग 1 लाख रुपये खर्च आता है। ऐसे में सरकार की योजना से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मंत्री जी ने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा दिए गए 10,000 रुपये प्रति वर्ष की सहायता ष्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाष् के तहत आती है, और यह धन किसानों की मेहनत की कमाई का सम्मान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पैसे का सदुपयोग करें दृ खेत की मेड़ बनवाने, ट्यूबवेल लगाने या उत्पादन बढ़ाने के लिए करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भूमिहीन किसान है, जिसके पास जमीन नहीं है लेकिन वह खेती करता है, तो ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर ₹10,000 की सहायता दी जाएगी। इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जैसा कि बलौदा बाजार में हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यदि किसी का KYC नहीं हुआ है, तो अगले शिविर में उसे पूरा किया जाएगा। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि इसमें लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री जी ने अंत में कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचना चाहिए, और इसमें ग्राम सेवकों और विस्तार अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि वे लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और उनका लाभ दिलाएं। मंत्री जी ने जनता को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। मंच से घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण और जिर्णाेद्धार की मांग शासन को भेजी गई थी, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अपने संबोधन में मंत्री जी ने कहा कि ग्राम सलका स्थित प्राइमरी स्कूल के जिर्णाेद्धार के लिए ₹7.95 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत कटकोना में ₹6.97 लाख की राशि से जिर्णाेद्धार कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत मरुम मंगोरा पटपरिया पारा के जिर्णाेद्धार हेतु ₹6.85 लाख तथा ग्राम पंचायत सकड़ा टकतेवा पारा की प्राथमिक शाला में ₹6.50 लाख की स्वीकृति मिली है।बेलकामार मिडिल स्कूल के जिर्णाेद्धार हेतु ₹7.95 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, वहीं ग्राम पंचायत कटकोना के अंतर्गत महोरा प्राथमिक शाला, पहाड़पारा के लिए ₹5.50 लाख का प्रावधान किया गया है। साथ ही जरौधा की प्राथमिक शाला, चितापारा में एक अतिरिक्त कक्षा निर्माण के लिए ₹10 लाख की राशि मंजूर की गई है। मंत्री जी ने पहाड़पारा तक सड़क मार्ग निर्माण हेतु भूमि पूजन की घोषणा की तथा सभी ग्रामवासियों को भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इसके साथ ही धवलपुर से मेंड्रा के मध्य सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री जी ने ग्रामवासियों को ग्राम सभा में जाने हेतु प्रेरित किया।ग्रामवासियों की पेयजल समस्या को देखते हुए मंत्री जी ने उनकी मांग पर तत्काल निर्णय लेते हुए 7 नए हैंडपंप स्वीकृत किए। कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी ने ग्रामीणों के साथ श्ऑपरेशन सिंदूरश् के समर्थन में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और समर्थन प्रकट करना था। शिविर मे एडीएम- अनिल सिदार,एसडीएम – विजयेंद्र सारथी, अध्यक्ष- श्याम बाई मरकाम, उपाध्यक्ष- विरेन सिंह करियाम,जनपद सदस्य- ममता सिंह, शिव रतन, रामवती,सरपंच- प्रदीप सिंह, प्रेम नारायण , फुल कुंवर, अशोक कुमार, जानकी, दुर्गावती, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा
ब्रेकिंग: DEO की छुट्टी, EE भी सस्पेंड, मुख्यमंत्री के कड़े तेवर, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, समीक्षा बैठक में मुंगेली और जीपीएम जिले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश