खड़गवां। खड़गवां जनपद पंचायत के तीन ग्राम पंचायतों में 47.20 – 47.20 लाख के तीन गौरव पथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विदित हो कि खड़गवां के ठगगांव के और दुबछोला के बड़कापारा में गौरव पथ 500 – 500 सौ मीटर लागत 47.20 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मैने जो जो वायदा किया था अब आपके सामने भूमिपूजन हो रहा है, यहां विभाग के SDO मौजूद है, सरपंच और सचिव भी है मैने आपके सामने कहा है कि बरसात शुरू होने वाला है इसलिए जितना जल्दी हो काम शुरू कर दे, उन्होंने बाद में ठेकेदार की ओर इशारा करते हुए कहा कि हो सके तो आप कल से ही शुरू कर दे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने तीनों पंचायतों में ग्रामीणों से विभिन्न विषयों और मांग पर चर्चा की। मौके पर बचे और अंदरूनी क्षेत्रों में उठ रहे मांग पर तत्काल स्वीकृत सड़कों की जानकारी देकर आश्वस्त किया और कम दूरी जैसे 100 मीटर की सड़कों पर आने वाले समय में पूरा कराने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इस कार्यकाल में पैसे की कोई कमी नहीं है विष्णुदेव की सरकार में गांव गांव में विकास की लहर बह रही है, बस आप लोगों को सोच कर बताना है कि आपके ग्राम पंचायत में किस चीज की कमी है। दुबछोला में संबोधित करते हुए बोले कि हमने कभी नहीं कहा था कि बिजली माफ करेंगे, वो कांग्रेस ने कहा था, भाजपा के घोषणा पत्र में महतारी वंदन का उल्लेख था, धान खरीदी के समर्थन मूल्य का जिक्र था, गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाने की बात की गई थी आप लोग बताइए कि क्या ये सब पूरा नहीं हो रहा है। आज जिन सड़कों का मैं भूमिपूजन कर रहा हु वह पंचायत के अंदरूनी क्षेत्रों की सड़क हैं। इसके साथ ही हम और भी शेष बचे कम दूरी के सड़कों का भी चिन्हांकन करते आ रहे है। आप देखेंगे कि आने वाले तीन सालों में गांव में कहा सड़क नहीं बना है आप बता नहीं पाएंगे।
ज्ञात रहे कि उक्त गौरव पथ निर्माण खड़गवां में मेन रोड गज़मरवापारा से पुष्पराज के घर तक, दुबछोला में अटल चौक से झरनापारा बस्ती और ठगगांव में मेन रोड यादव बस्ती से बगबुडी पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया। SDO खड़गवां ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य 26.95 बिलों में लिया गया है इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने ठेकेदार को कड़े शब्दों में कहा कि ठेका कम में लिया गया है तो यह ठेकेदार की समस्या है लेकिन गुणवत्ता में कमी बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी हालांकि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने यह भी कहा कि भले ही टेंडर बिलों में है लेकिन गुणवत्ता में कमी नहीं आने दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने इसके साथ ही मौके पर उठे कई मांगों की तत्काल स्वीकृति प्रदान की। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में धनंजय पांडे, अरुणोदय पांडे, PMGSY के SDO और उनके कर्मचारी, तीनों पंचायत के सरपंच, सचिव और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
महामहिम राज्यपाल ने प्रदान किया हंसनी को उत्कृष्ट गाइड अलंकरण, राज्य अलंकरण में जिले से स्काउट महेश एवम गाइड वंदना शर्मा शामिल हुए
Chhattisgarh : कलेक्टर का औचक निरीक्षण, गंदगी-लापरवाही पर भड़के, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हटाए गए
₹3 करोड़ से ₹54 करोड़: Share Market में चला इसका जादू, चौथी तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल