सक्षम बिलासपुर द्वारा वृक्षारोपण… आश्रयदत्त कर्मशाला में 30 फलदार एवं फूल के पौधे लगाए गए।
बिलासपुर समाचार : दिनांक 6 अगस्त 2024 मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण बिलासपुर द्वारा घरौंदा का निरीक्षण किया गया एवं फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात कलेक्टर बिलासपुर,निगम कमिश्नर, एवं जॉइंट डायरेक्टर, के उपस्थिति में सक्षम बिलासपुर द्वारा आश्रयदत्त कर्मशाला में 30 फलदार एवं फूल के पौधे लगाए गए। सक्षम के दो दिव्यांगो द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ।
कर्मशाला में इन पौधों को जीवित रखने का एवं संरक्षण करने का निश्चय किया गया। एवं सक्षम संस्था द्वारा आश्रय दत्त कर्मशाला की विभिन्न विभागों का प्रकल्प दर्शन भी किया गया जिससे दिव्यांग बच्चों को क्या-क्या एवं किस प्रकार स्वावलंबी बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है उसका भी अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में अनूप पांडे, निर्मल घोष, शेफाली घोष, मदन मोहन गुल्ला, रेखा गुल्ला अश्वनी पांडे, राजेश पांडे, रामकली तिवारी, संगीता शर्मा, नम्रता शर्मा, अजय सिंह, अशोक देवांगन उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार