CG News: करैत के कांटने से युवक की मौत, घर वालों ने उसी चिता में सांप को भी जिंदा जलाया, देंखे Video
कोरबा जिले के बैगामार गांव में मनसा राम राठिया का परिवार निवास करता है. उसकी पत्नी और दो बेटे है जो खेती किसानी कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते है. शनिवार की रात खाना खा कर सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए उसका 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया भी अपने कमरे में सोने चला गया और खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला धोड़ा करैत सांप घूस गया और उसके पैर को काट लिया जब वो बिस्तर से उत्तर कर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था.
तत्काल उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी उसके बाद परिजन तत्काल उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उसकी रविवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई, इसके बाद घर वालों ने करैत को भी दर्दनाक मौत दी, जिस युवक की इस करैत के काटने से मौत हुई थी उसी की चिता में ग्रामीणों ने करैत को भी जिंदा जलाया.
आप को बता दें कि भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों की श्रेणी में कॉमन करैत टॉप-4 की सूची में आता है. जानकार बताते हैं कि ये सांप इतना जहरीला होता है कि इसके काटने पर मात्र कुछ ही घंटो में व्यक्ति की मौत हो जाती है. कॉमन करैत एक ऐसी प्रजाति है, जो कोबरा से पांच गुना ज्यादा जहरील होता है. इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं.
Average Rating
More Stories
वेतन और भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी
माता पिता की डांट से रूष्ट हो कर नाबालिगों ने उठाया बड़ा कदम, थाना पोड़ी पुलिस टीम ने तत्कालीन कार्यवाही कर बच्चियों को किया सुरक्षित बरामद
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BITCOIN पहली बार $80,000 के हुआ पार..