- जिला सहकारी कर्मचारी संघ ने एसपी को ज्ञापन देकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर कार्रवाई की मांग
- पूर्व विधायक ने फड़ प्रभारी के साथ मारपीट…?
- समिति प्रबंधन ने पुसौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई
- एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू..
पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ समाचार : रायगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक कांग्रेस के पोल खोल कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक पुसौर ब्लॉक के छिछोर उमरिया धान संग्रहण समिति पहुंचे थे। जहां किसी बात को लेकर पूर्व विधायक का संग्रहण केंद्र प्रभारी से विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस मामले में समिति ने पुलिस में इसकी शिकायत करने के साथ ही एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्रकाश नायक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे धान खरीदी के विरोध में कांग्रेस लगातार मोर्चा खोले हुए है। कांग्रेस धान खरीदी समितियों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने पोल खोल कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। रायगढ़ जिला में पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी पुसौर ब्लॉक के छिछोरउमरिया समिति पहुंचे थे।
यहां पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक का केंद्र के फड़ प्रभारी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व विधायक ने फड़ प्रभारी के साथ मारपीट कर दी। इस मारीपट के आरोप में समिति प्रबंधन ने पुसौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के साथ ही जिला सहकारी कर्मचारी संघ ने एसपी को ज्ञापन देकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब पुसौर थाना में फड़ प्रभारी शिशुपाल भोई की रिपोर्ट पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,
CG News : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा शहीद नायक गया प्रसाद राठौर का १३ वी पूण्यतिथि हर्ष के साथ मनाया गया