गौरेला पेंड्रा मरवाही
पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा आज दिनांक १७ दिसम्बर २०२४ को शहीद नायक गया प्रसाद राठौर का १३ वी पूण्यतिथि हर्ष के साथ शहीद नायक गया चौक सेमरा में मान्य गया।
- जिसमे शहीद की वीर नारी को साल और श्रीफल दे कर सम्मान किया गया ।
- शहीद के पिता जी को श्रीफल दे कर सम्मान किया गया ।
श्रध्न्जली सभा में सेमरा स्कुल के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दिया
सेमरा के सरपंच एव गाँव के लोगो ने भी श्रध्न्जली में भागीदारी दिया, आज के मुख्यातिथि कैप्टन राम भजन सिंह (retd) थे।

आज श्रध्न्जली सभा में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही के संरक्षक श्री परितोष कुमार सिंह ,अध्यक्ष श्री मोहन लाल चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष श्री डालमन सिंह राठौर ,सचिव श्री रवि कुमार मार्को ,श्री नारायण राठौर ,श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर ,श्री विवेक कुमार जयसवाल,श्री उतम कुमार रजक ,श्री शिव कुमार पोत्तम ,श्री उत्तम सिंह श्याम ,श्री जगदीश साहू ,श्री महेंद्र सिंह राजपूत ,श्री चैन सिंह ,श्री पंच लाल लहरे एवं संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में मुख्यातिथि कैप्टन राम भजन सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी को प्रेरित किया।
भारत माता की जय ,भारतीय सेना की जय की विजय उद्गोश के साथ आज के सभा का समापन किया गया।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य