The YWN News

The YWN News

CG News : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा शहीद नायक गया प्रसाद राठौर का १३ वी पूण्यतिथि हर्ष के साथ मनाया गया

Views: 229
Spread the love
Read Time:2 Minute, 11 Second

गौरेला पेंड्रा मरवाही

पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा आज दिनांक १७ दिसम्बर २०२४ को शहीद नायक गया प्रसाद राठौर का १३ वी पूण्यतिथि हर्ष के साथ शहीद नायक गया चौक सेमरा में मान्य गया।

  • जिसमे शहीद की वीर नारी को साल और श्रीफल दे कर सम्मान किया गया ।
  • शहीद के पिता जी को श्रीफल दे कर सम्मान किया गया ।

श्रध्न्जली सभा में सेमरा स्कुल के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दिया 

सेमरा के सरपंच एव गाँव के लोगो ने भी श्रध्न्जली में भागीदारी दिया, आज के मुख्यातिथि कैप्टन राम भजन सिंह (retd) थे।

आज श्रध्न्जली सभा में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन गौरेला पेंड्रा मरवाही के संरक्षक श्री परितोष कुमार सिंह ,अध्यक्ष श्री मोहन लाल चतुर्वेदी , उपाध्यक्ष श्री डालमन सिंह राठौर ,सचिव श्री रवि कुमार मार्को ,श्री नारायण राठौर ,श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर ,श्री विवेक कुमार जयसवाल,श्री उतम कुमार रजक ,श्री शिव कुमार पोत्तम ,श्री उत्तम सिंह श्याम ,श्री जगदीश साहू ,श्री महेंद्र सिंह राजपूत ,श्री चैन सिंह ,श्री पंच लाल लहरे एवं संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

अंत में मुख्यातिथि कैप्टन राम भजन सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी को प्रेरित किया।

भारत माता की जय ,भारतीय सेना की जय की विजय उद्गोश के साथ आज के सभा का समापन किया गया।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed