The YWN News

The YWN News

बिलासपुर शहर की अव्यवस्तिथ ट्रैफिक व्यवस्था से ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारी अंजान…शहर में चल रहा मनमर्जी का ट्रैफिक सिस्टम…

Views: 834
Spread the love
Read Time:5 Minute, 8 Second

बिलासपुर शहर की अव्यवस्तिथ ट्रैफिक व्यवस्था से ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारी अंजान…शहर में चल रहा मनमर्जी का ट्रैफिक सिस्टम…

बिलासपुर : शहर में दिन-प्रतिदिन अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था चिंता का विषय है ट्रैफिक पुलिस शहर की अव्यवस्तिथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने गंभीर नहीं है शहर में मनमर्जी का ट्रैफिक सिस्टम चल रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है

ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर को शहर की अव्यवस्तिथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने शहर के नागरिकों ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके :-

  •  ट्रैफिक नियमों के बारे में शहर के लोगों को जानकारी हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक साइन के बड़े होर्डिंग लगाया जाना चाहिए और इसके बारे में लोगों को चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक किया जाना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर के फेसबुक पेज पर “आपकी बात, ट्रैफिक पुलिस के साथ” इस नाम से जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए।

 

  •  शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर बिना परमिट व लाइसेंस के ऑटो व बस चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाना चाहिए व समस्त कागजात नहीं होने पर सीधे लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ को करना चाहिए और ऑटो व बस चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर से ये इसका पालन नहीं करते इसकी भी नियमित रूप से जांच ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ को करना चाहिए ।

  • ऑटो रिक्शा व बसों में विभिन्न जगहों की किराया सूची चस्पा कराया जाना चाहिए, जिससे तय स्थानों का वास्तविक किराया यात्री जान सके और ऑटो रिक्शा व बस वालों को चौक-चौराहों पर स्टॉपर लगाकर ही निकाला जाना चाहिए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की तैनाती किया जाना चाहिए, जिससे ऑटो व बस वालों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सकेगी।

 

  •  शहर में ट्रैफिक के प्रति जागरूक लोगों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा “ट्रैफिक मितान” बनाया जाना चाहिए और उन्हें ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण देकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यस्ततम क्षेत्रों व स्कूल-कालेजों के पास तैनात किया जाना और शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती किया जाना चाहिए, जो ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने वालों के वाहनों को जब्त कर सख्त कार्यवाही कर सके

 

  • शहर के बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को दुरूस्त कर इसे शुरू किया जाना चाहिए और सभी ट्रैफिक सिग्नलों की नियमित रूप से मानिटरिंग सुनिश्चित किया जाना चाहि जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके और शहर का ट्रैफिक सुचारू रूप से चले और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान तय कर विभिन्न माध्यमों से लोगों को सूचित किया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहनों की पार्किंग करें और अव्यवस्तिथ रूप से वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस को शहर में नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाना चाहिए ।

 

Bilaspur : समाज कल्याण विभाग द्वारा सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में प्रतिभावान उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिव्यांगजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन..

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed