महिलाओं का हर क्षेत्र में अमूल्य योगदान – अरूना चंद्रप्रकाश
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत जांजी में महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरूना चंद्रप्रकाश सूर्या रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत एक-दूसरे को महिला दिवस की शुभकामनाएं देने से हुई। ग्राम पंचायत की महिलाओं ने अरूना चंद्रप्रकाश सूर्या का फूल-मालाओं से स्वागत किया और जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की महिलाओं की है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में अरूना चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि महिलाओं का हर क्षेत्र में अमूल्य योगदान है। वे आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं, चाहे वह राजनीति, व्यापार या देश की सुरक्षा से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि एक महिला के सशक्त होने से पूरा परिवार और समाज सशक्त होता है। केंद्र सरकार की महतारी वंदना योजना और महिलाओं को आरक्षण देने की पहल से उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम में अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार साझा किए। इसके बाद सभी ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और जमकर रंगों का आनंद लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जांजी की कई महिलाएं एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
शासकीय चरनोई भूमि के आवंटन प्रकरण पर सनातनी हिंदू समाज ने अपने अधिवक्ता निखील शुक्ला के माध्यम से दर्ज की आपत्ति
बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल, SP ने जारी किए तबादला आदेश…
सूर्यवंशी समाज ने किया महिला सशक्तिकरण का सम्मान, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या