सेना का हौसला बढ़ाने, सड़क में उतरी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाए श्याम और चंपा
चिरमिरी। ऑपरेशन सिंदूर की जीत और भारत की सेना के अदभुत पराक्रम, अदम्य साहस और विश्वव्यापी डिफेंस सिस्टम को दुनिया के पटल पर रखने वाला आज का भारत देशवासियों को गौरवान्वित कर रहा है इसी परिपेक्ष्य में देश के कोने कोने में तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतवासी भारत के अदम्य साहस और सेना का हौसला बढ़ाते देखे जा सकते है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लोग चिरमिरी में स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में इसे और खास बना दिया। दरअसल लाल साड़ी में लाल सिंदूर लगाई सैकड़ों महिलाओं ने चिरमिरी गोदरीपारा हनुमान मंदिर से लेकर संगत भवन तक सिंदूर यात्रा निकाली जो आगे चलकर मशाल रैली के रूप में बदल गई, इस मशाल रैली को अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ते भारत की तस्वीर के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। यात्रा और मशाल रैली के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
विदित हो कि एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा व मशाल रैली का आयोजन किया गया। यह यात्रा सेना के सम्मान में निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पादेवी पावले व क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि देखिये उन कायर आतंकवादियों के लिए, उन कायर आतंकवादियों के आकाओं के लिए, जिन्होंने हमारे देश की माताओं बहनों के मांग का सिंदूर उनके सामने उजाड़ा दिया, उनकी निर्मम हत्या कर दी, ऐसे माताओं बहनों के सिंदूर का बदला हमारे देश की जो सेना है उनके जवान है, उन्होंने उन के घर मे घुस कर आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर ढेर कर दिया और जो शहीद हुए है हमारे देश के ऐसे भाई है जिन्होंने अपने जान किं शहादत दी है, बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया। ऐसे बहनों के सम्मान में, स्वाभिमान में, ये सिंदूर यात्रा निकाली गई है । वही मशाल को लेकर कहा कि निश्चित रूप से हम अंधेरे से उजाले की ओर जा रहे है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से पाकिस्तान को छठी का दूध याद आ गया और पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लग गया। दो दिन में जो आतंकवादियों को बचाने का प्रयास कर रहा था उसके प्रोटेक्शन में भारत के हमले से घायल होकर पाकिस्तान ने भारत से संरक्षण मांगा, ऐसे ही इस मशाल यात्रा के माध्यम से शहीद हुए उन दिवंगत आत्माओं के लिए यह मशाल यात्रा निकाल रहे है, और माताओं बहनों के सिंदूर की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाया है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सेना के सम्मान में हमारी महिलाएं बहने उतरी है, मैदान में जिस तरह से कश्मीर के पहलग्राम में जो हमारी बहनों के सामने किया गया है, उससे निश्चित हमारी बहने आक्रोशित हुई है और यह रैली भी उस आक्रोश के हिस्से को दिखा रहा है । देशवासी भारतवासी पर कही भी इस प्रकार किं यदि आतंकवादी घटना करेंगे तो हम पीछे नही रहेंगे और सेना के सम्मान में आज हम सभी बहने मिलकर लाल साड़ी में सिंदूर लगाकर सिंदूर यात्रा निकालें है।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा