The YWN News

The YWN News

Bilaspur : पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान मारपीट का आरोप, शिकायतकर्ता ने न्याय की गुहार लगाई

Views: 946
Spread the love
Read Time:3 Minute, 8 Second

पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान मारपीट का आरोप, शिकायतकर्ता ने न्याय की गुहार लगाई

 

बिलासपुर: थाना सरकंडा में पदस्थ पुलिसकर्मी कृष्णा साहू पर ड्यूटी के दौरान मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता दीपक कश्यप (25 वर्ष), निवासी धुरी पारा मंगला, ने इस मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दीपक कश्यप ने बताया कि 11 अक्टूबर 2024 की रात वह अपनी बहन यशोदा कश्यप, गौरी कश्यप और भाई अंकित कश्यप के साथ साईं कॉलेज मैदान में जागरण कार्यक्रम देखने गए थे। कार्यक्रम के दौरान, रेलिंग में पैर फंसने से एक बाउंसर ने उन्हें बांस के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में दीपक के सिर पर गंभीर चोटें आईं।

 

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी कृष्णा साहू ने बाउंसर को वहां से भगा दिया। लेकिन दीपक का आरोप है कि घायल होने के बावजूद पुलिसकर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। दीपक ने बताया कि न तो एम्बुलेंस बुलाया गया और न ही प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। इसके बजाय, उन्हें कॉलर पकड़कर घसीटते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया गया।

घटना के बाद दीपक ने थाना सरकंडा में शिकायत दर्ज करवाई,  लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मामले का एक वीडियो आया सामने 

मामले का एक वीडियो The YWN News को मिला है जिसमें शिकायतकर्ता दीपक कश्यप और उसके परिवार के कुछ सदस्य घटना का शिकायत करने सरकंडा थाना पहुंचे थे जिसका वीडियो हम खबर के अगले अध्याय में आपसे साझा करेंगे।

शिकायतकर्ता की मांग

दीपक कश्यप ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासन से अपील की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पुलिसकर्मी कृष्णा साहू के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

समाज में आक्रोश

इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून का पालन कराने वाले अधिकारियों से इस प्रकार के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed