IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों के कलेक्टर बदले गए; देखिए आदेश
Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर बदले गए हैं। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने जारी कर दिया है।
1/ राज्य शासन एतद्वारा कुमार लाल चौहान, भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर, जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करता है।
2/ धर्मेश कुमार साहू, भा.प्र.से. (2010), प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर पदस्थ करता है।
3/ चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), कलेक्टर, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करता है।
4/ प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. (2016), कलेक्टर, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पंचायत के पद पर पदस्थ करता है।
प्रियंका ऋषि महोबिया, भा.प्र.से. द्वारा संचालक, पंचायत का कार्यभार ग्रहण करने पर, रोक्तिमा यादव, भा.प्र.से. (2016) संचालक, समाज कल्याण तथा अति. प्रभार संचालक, पंचायत केवल संचालक, पंचायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
5/ लीना कमलेश मंडावी, भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ करता है।
6/ प्रतीक जैन, भा.प्र.से. (2020), अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार