The YWN News

The YWN News

दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

Views: 2522
Spread the love
Read Time:1 Minute, 51 Second

दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

गौरेला पेंड्रा मरवाही

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार और हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस जघन्य अपराध और महिलाओं के साथ बढ़ती संवेदनशील घटनाओं के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ने दुर्गा चौक पेंड्रा में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने शराब, सट्टा और जुए के खुलेआम चलने पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम में राजेश जालान, अशोक शर्मा, राकेश मसीह, शारदा चरण पसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी है।

 

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed