दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
गौरेला पेंड्रा मरवाही
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार और हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस जघन्य अपराध और महिलाओं के साथ बढ़ती संवेदनशील घटनाओं के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ने दुर्गा चौक पेंड्रा में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने शराब, सट्टा और जुए के खुलेआम चलने पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम में राजेश जालान, अशोक शर्मा, राकेश मसीह, शारदा चरण पसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी है।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान