एमसीबी। खड़गवां अस्पताल में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक में 20 एजेंडों पर चर्चा की गई। यहां आयोजित बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और जीवन दीप समिति के आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसमें 73 लाख 745 रुपए के खर्च को लेकर शंका जाहिर की गई। बैठक में कई अहम विषयों पर समिति के सदस्यों ने अपनी राय दी वही वित्तीय आय व्यय पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के निर्देशानुसार जांच समिति का गठन कर जांच किया जाएगा, जिसमें एसडीएम राजस्व जांच अधिकारी होगे और विभिन्न पहलुओं पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेंगे।

ज्ञात हो कि जीवन दीप समिति के सदस्य अरुणोदय पांडे पूरे बैठक में अकेले हावी रहे और उन्होंने जीवन दीप समिति के संचालन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में जो लेखा जोखा खर्च का दिखाया जा रहा है वह स्पष्ट नहीं है, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए, इसके साथ ही जेडीएस से आय के पैसों से कौन काम कराता है इसका जानकारी समिति के सदस्यों को नहीं दी जाती है, जो कई प्रकार के शंकाओं का आधार है।
उपरोक्त विषय पर समिति के राय मशवरा और चर्चा पश्चात जिन जिन विषयों पर समिति ने शंका जाहिर की, उस विषय के समाधान हेतु जांच टीम बनाने का निर्देश मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा अधिकारियों को दिए गए। उक्त बैठक में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 3 लाख से ऊपर जो खर्च किया गया है वह संदेहास्पद है, इसकी जांच होगी और आगे समिति में कम से कम दो सदस्यों की अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर के बाद ही निर्माण या अन्य कार्य किया जा सकेगा वही जेडीएस से आय के रकम को दवाइयों में खर्च करना गलत है। CGMSC इसके लिए है। उन्होंने आगे कहा कि जेडीएस का पैसा अमूल्य है दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, इस विषय पर बीएमओ कुजूर ने अपना जवाब देते हुए कहा कि खर्च के दौरान नियम का पालन नहीं हुआ होगा, ऐसा कह सकते है, लेकिन जो खर्च हुआ है, वह जायज है। इसके साथ ही अस्पताल के सामने बनाए गए कॉम्प्लेक्स के नीलामी प्रक्रिया को लेकर भी खूब हो हल्ला मचा। बैठक में तय किया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा के बाद जीवन दीप समिति में बदलाव होना है और अब आगे से संचालन और जवाबदारियों तय होगी। विदित हो कि 22 विषयों के कुछ विषयों को छोड़कर बाकी पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। पास एजेंडों में सबसे प्रमुख यह रहा कि 06 नए पद पर 3000 रुपए में नियुक्ति करना है जो दो तीन साल से निःशुल्क अस्पताल में सेवा दे रहे है। इसी प्रकार जिला अस्पताल चिरमिरी में भी श्याम बिहारी जयसवाल जी की उपस्थिति में जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय एम सी बी के सामान्य सभा एवं कार्यकारी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र सोनी, एसडीएम चिरमिरी,रेसीडेंस मेडिकल अधिकारी डॉ जे के यादव , अनुभागी अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अनुभागीय अधिकारी सीजीएमएससी तथा जीवनदीप के समस्त सामान्य सदस्य उपस्थित थे । उपरोक्त मीटिंग में अस्पताल संबंधी विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई जिसमें सर्वप्रथम वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । जिला अस्पताल चिरमिरी के जेडीएस की बैठक के प्रमुख एजेंडों में –
1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय जीवनदीप समिति को भंग करते हुए नवीन जिला चिकित्सालय स्तरीय जीवनदीप समिति का गठन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
2. जिला चिकित्सालय में कैंटीन संचालन हेतु निविदा आमंत्रण के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।
3. सेमी प्राइवेट कक्षा का शुल्क निर्धारण किया गया तथा दो वीआईपी कक्ष में ऐसी लगाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया यह मुश्किल शुल्क निर्धारण किया गया।
4. जिला चिकित्सालय संचालन के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन कि कमी को दूर करने के उपाय की दिशा में कठोर कदम उठाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
5. अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पार्किंग व्यवस्था कराए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन