The YWN News

The YWN News

हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा, शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब… शोभायात्रा हनुमान जी का राम जी के प्रति प्रेम, आस्था और भक्ति का परिचायक है, सनातन धर्म में हमारी परंपरा, संस्कृति और आस्था, जीवन रूपी यात्रा का मार्गदर्शक है: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल

Views: 266
Spread the love
Read Time:6 Minute, 6 Second

हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा, शोभायात्रा में की गई फूलों की वर्षा, ग़मका शहर, जिधर श्रद्धा उधर राम, जिधर निष्ठा उधर हनुमान

एमसीबी। विगत शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सर्व सनातन समाज हल्दीबाड़ी चिरमिरी के तत्वाधान में हनुमान मंदिर भैंसा दफ़ाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी से हनुमान मंदिर आमा नाला हल्दीबाड़ी चिरमिरी तक भव्य शोभायात्रा और हनुमान मंदिर आमा नाला में सामूहिक हनुमान चालीसा, महाआरती व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ चिरमिरी नगर निगम महापौर राम नरेश राय, एमआईसी सदस्य और समस्त नगर निगम के पार्षद शामिल रहे। शोभा यात्रा की शुरुआत हनुमान मंदिर भैंसा दफ़ाई से हुई जहां राम भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। जय श्री राम, जय जय हनुमान का जयघोष और जिधर श्रद्धा उधर राम, जिधर निष्ठा उधर राम की आस्था दिखाई दी।
ज्ञात हो कि इस शोभा यात्रा आयोजन के एक दिन पूर्व केसरिया रंग से हल्दीबाड़ी चिरमिरी के पूरे मार्ग को सजा दिया गया था, लहराते हनुमान जी का प्रतीक पताका आस्था और विश्वास बनकर सनातन धर्म में जान फूक रहा था। उल्लेखनीय रहे कि भव्य शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन में नाचते हनुमान भक्त हनुमान जन्मोत्सव में आस्था का संचार करते दिखे, इस दौरान शोभायात्रा में भक्तों का हल्दीबाड़ी पेट्रोल पंप और पंजाब नेशनल बैंक के पास स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में निगम महापौर और पार्षदों की मौजूदगी में फूलों की वर्षा की गई। यात्रा में शामिल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी भक्ति रंग में डूबे नजर आए इससे पहले भी विधानसभा के दौरा कार्यक्रम में विधानसभा के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पहुंचकर राम भक्त भगवान हनुमान जी के दर्शन का लाभ लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए थे लेकिन यहां उनकी भक्ति में आस्था का एक एक रंग दिखाई दिया, शोभायात्रा में जयघोष के साथ पैदल यात्रा कर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मैं इस यात्रा में शामिल हुआ हूं, इससे पहले भी हर साल शोभा यात्रा में शामिल होता रहा हूं। दरअसल आज की शोभा यात्रा सनातन धर्म की पहचान को दिखाता है। भगवान हनुमान जी का राम जी के प्रति प्रेम, भक्ति और समर्पण हम सनातनियों के लिए प्रेरणा दायक है। हमें सीखना चाहिए कि किस तरह से हनुमान जी ने राम जी की सेवा की है। मैं जो कह रह हु यह हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण में अक्षरशः लिखा हुआ है। हम सबकी संस्कृति, विरासत में मिली है लेकिन आधुनिकता के दौर में आज के बच्चे इन चीजों से दूर हो रहे है जबकि हमारा धार्मिक ग्रंथ सिर्फ ग्रन्थ ही नहीं है बल्कि जीवन रूपी यात्रा में मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्ग दर्शक है। विज्ञान युग में घटने वाली घटनाओं को कई हजार वर्ष पूर्व ही हमारे ग्रंथों में लिखा जा चुका है। जिस समय पूरी दुनिया विज्ञान से कोसों दूर थी उस समय से हमारी सनातन परंपराओं, संस्कृति में विज्ञान का उल्लेख किया जा चुका है। इसलिए आज सिर्फ मनेंद्रगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरा देश इस जन्मोत्सव को मना रहा है। आप भी देख रहे है कि भक्तों में कितना उत्साह दिख रहा है और ऐसे कार्यक्रम हमे हमारी परंपराओं को जीने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ श्री जायसवाल ने सभी प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए सामूहिक महाआरती और विशाल भंडारे का लाभ लेने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, भाजपा चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, रीत जैन, बबलू शर्मा, राजू नायक, निगम चिरमिरी के समस्त पार्षदगण, चिरमिरी मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित हजारों की संख्या में चिरमिरी के भक्तजन मौजूद रहे।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed