The YWN News

The YWN News

‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में मना अंर्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस

Views: 495
Spread the love
Read Time:2 Minute, 42 Second

बैकंठपुर। 12 मई 2025 को ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, बैकुंठपुर में अंर्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल एवं संस्था के प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्यूल व समस्त शिक्षिको द्वारा फ्लोरेंस नाईटिंगल के छायाचित्र के समक्ष कैंडल जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अतिथियों के सम्मान उपरांत सामुहिक स्वागत नृत्य छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग छठवें सेमेस्टर के छात्राओं के द्वारा फ्लोरेंस नाईटिंगल के जीवनी एवं नर्सिंग में उनके द्वारा किये गये कार्यों को बताया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल ने नर्सिंग के लिए अपने विचार को व्यक्त किया एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की नवीनतम् चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के प्रयास में नर्स एक अहम भूमिका निभा रही है, साथ ही नर्सिंग छात्राओं के शिक्षा प्राणाली के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्यूल के द्वारा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग दिवस के थीम ‘‘हमारी नर्सें.. हैं, हमारा भविष्य.. नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्थायें मजबूत होती है ‘‘ एवं नर्सिंग के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के मार्गदर्शन के लिए उत्साहित एवं उद्बोधन किया तथा नर्स की भूमिका घर, परिवार एवं कार्यस्थल पर महत्व डाला। तत्पष्चात् बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा केक कटिंग किया गया। बी.एस.सी. नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed