
बैठक के दौरान ग्राम स्वास्थ्य समिति की ओर से ग्राम में निवासरत बेसहारा महिलाओं और बच्चों को साड़ी एवं कपड़े वितरित किए गए, जिससे उनके जीवन में थोड़ी राहत मिल सके। इस आयोजन में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, मितानिन बहनें, पंच-सरपंच और अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में मितानिन महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने ग्राम में नशामुक्ति अभियान को लेकर विशेष चर्चा की और बताया कि शराब, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी जैसे पदार्थों से गांव की सेहत और सामाजिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। इसी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सेखवा में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित की जाएगी।
मितानिन बहनों ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, स्वच्छता का पालन करें और नशे से दूर रहें। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने इस फैसले का समर्थन किया और यह भी संकल्प लिया कि ग्राम को स्वच्छ और नशामुक्त बनाए रखने में सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन को भी आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। ग्रामवासियों ने गांव को साफ-सुथरा और खुले में शौच से मुक्त रखने का भी संकल्प लिया।
Average Rating
More Stories
हम अपने देश के जाबांज सैनिकों को सलाम करते है – स्वास्थ्य मंत्री… पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का नतीजा क्या हो सकता है?
खनिज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही, घुटरा के धुनेंठी नदी के किनारे से अवैध ईंट भट्ठे से 50 बोरी कोयला समेत 50000 नग मिट्टी ईंट जप्त किया गया… नागपुर तहसील क्षेत्र के दर्रीटोला से 10 टन कोयला समेत 160000 नग मिट्टी ईंट जप्त… अमृतधारा के जंगल से पुलिस विभाग के द्वारा रात्रि कालीन गस्त के दौरान 10 टन कोयला जप्त
खनिज विभाग की कार्यवाही, रेत के 04 वाहन समेत 01 गिट्टी के वाहन जप्त, अवैध ईंट भट्टो से 552250 अर्थदंड वसूले गए