The YWN News

The YWN News

जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए कोरिया जिले में मनाया गया पीएमएसएमए दिवस, यदि मिलेगा सही पथ, तो जच्चा-बच्चा रहेगा स्वस्थ’ थीम पर आधारित रहा आयोजन

Views: 558
Spread the love
Read Time:2 Minute, 42 Second

कोरिया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह आयोजन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना, सोनहत (बचरा पोड़ी) तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, उपचार और परामर्श दिया गया। खास बात यह रही कि इस बार उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (एचआरपी केस) की लाइन लिस्टिंग कर, प्रत्याशित प्रसव तिथि (ईडीडी) चिन्हांकित की गई और उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर उन्नत जांच और इलाज की सुविधा दी गई।

जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, मरीजों से संवाद किया और भर्ती गर्भवती महिलाओं को फल वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में कोई भी उच्च जोखिम वाली गर्भवती माता सेवाओं से वंचित न रहे और सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जाए।

राज्य स्तर की स्वास्थ्य टीम ने भी इस आयोजन की निगरानी की और जिला स्वास्थ्य विभाग के टीम वर्क एवं प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के पूर्व पीएमएसएमए की विस्तृत योजना तैयार की गई थी, जिसमें मितानिनों की मदद से संभावित एच आर पी केसों की पहचान की गई और उन्हें केंद्र तक लाया गया। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में सोनोग्राफी की सुविधा जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में निःशुल्क उपलब्ध है। अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की एच बी, बीपी, शुगर, वजन, टीकाकरण आदि की जाँच की गई। इस सफल आयोजन से जिले में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम बढ़ाया गया है।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed