गौरेला में बिना अनुमति लगी अजीत जोगी की प्रतिमा, नगर पालिका ने जारी किया नोटिस
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM): छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर गौरेला नगर में विवाद गहराता जा रहा है। मामला गौरेला के ज्योतिपुर तिराहे का है, जहां ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रतिमा स्थापित कर दी गई, जबकि इस संबंध में कोई अधिकृत वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया था।

गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को केवल चबूतरा और गार्डन निर्माण का कार्यादेश दिया गया था। इसके बावजूद ठेकेदार ने अनुमति के बिना अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित कर दी, जिसे लेकर नगर पालिका प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नारायण साहू ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान प्रतिमा अनाधिकृत रूप से स्थापित पाई गई। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर प्रतिमा हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि प्रतिमा नहीं हटाई गई, तो ठेकेदार के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, इसी स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव अप्रैल माह में नगर पालिका परिषद की बैठक में पारित किया गया था। ऐसे में अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने पर स्थानीय राजनीतिक माहौल में तनाव की स्थिति बन गई है।
अब देखना यह होगा कि नगर प्रशासन अपने आदेशों को कैसे लागू करता है और यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।
प्रशासन फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच जारी है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : बरगद के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी… पुलिस जांच जारी
जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए कोरिया जिले में मनाया गया पीएमएसएमए दिवस, यदि मिलेगा सही पथ, तो जच्चा-बच्चा रहेगा स्वस्थ’ थीम पर आधारित रहा आयोजन
सुगम और समावेशी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले तीन महीनों में शुरू किए 18 नए नवाचार