The YWN News

The YWN News

255 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ कोटा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 सुदनपारा जिसे (नागपारा) भी कहा जाता है के दो आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Views: 1113
Spread the love
Read Time:3 Minute, 32 Second

*अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*02 प्रकरण में 02 आरोपीयों के कब्जे से कुल 255 लीटर महुआ शराब जप्त*

*अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी*

बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 31.03.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को सूचना मिली की सुदनपारा कोटा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01.स्वार्थी मरावी पिता ठाकुर राम मरावी उम्र 40 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 120 लीटर महुआ शराब कीमती ₹12000 02. पंचराम मरावी पिता लक्ष्मण मरावी उम्र 32 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135 लीटर महुआ शराब कीमती ₹13500 दोंनों आरोपीयों के कब्जे से कुल 255 लीटर महुआ शराब कीमती ₹ 25500 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोंनों आरोपियों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,प्र.आर. नीलाकर सेठ, रविंद्र मिश्रा, सनत पटेल आरक्षक खेमंत पाल, भोप साहू,संतोष श्रीवास, जलेश्वर साहू, अखिलेश पारकर, सुशील बंजारे, रवि श्रीवास, म.आर. पूर्णिमा सिदार, दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed