The YWN News

The YWN News

महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार से तालुक रखने वाले दो मवेशी तस्कर इकबाल कुरैशी एवं साहेबलाल कुर्रे को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों से एक नग देशी कट्टा दो नग जिंदा कारतूस के साथ एक क्रेट्टा कार किया जप्त

Views: 1222
Spread the love
Read Time:3 Minute, 35 Second

मवेशी तस्करों के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार जारी

मवेशी तस्कर इक़बाल कुरैशी एवम साहेबलाल कुर्रे को किया गया गिरफ्तार

संगठित तरीके से हथियारों के साथ मवेशियों की तस्करी कर भेजते थे बूचड़खाना

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , बिहार से जुड़े है इन तस्करों के तार।

तस्करी के लिए साथ रखे देसी कट्टा एवम दो नग राउंड किया जप्त।

थाना मस्तूरी के अपराध
में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण, अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत गयी कार्यवाही।

विवरण:
मवेशी तस्करी करने वाले तस्करो के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के के निर्देशन में लगातार प्रहार किया जा रहा है। थाना मस्तूरी मे अपराध क्रमांक 437/2023 धारा- छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण, अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मवेशी तस्करों पर हुई कार्यवाही के दौरान पूछताछ में जानकारी मिली कि थाना मस्तूरी के अपराध में इक़बाल खान एवम साहेब लाल कुर्रे की संलिप्तता है। दोनों आरोपियों की पता तलाश किये जाने के दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम रिसदा मुख्य मार्ग में साहेब लाल अपने क्रेटा कार से अपने साथी इकबाल कुरेशी के साथ जाने की सूचना पर घेरा बंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। आरोपी इकबाल कुरैशी की तलाशी लेने पर उसके पहने कपड़े के अंदर से एक नग देशी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया , जिसे मौके पर जप्त किया गया।साथ ही दोनों आरोपियों के मोबाइल को भी जप्त किया गया है।साहेब लाल कुर्रे की क्रेटा कार क्रमांक cg 10 Bn 3848 को भी जप्त किया गया । प्रकरणमें धारा 25 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है। प्रकरण के आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दोनो आरोपियों को दिनाँक 12.05. 24 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दिया गया है तथा दोनों ही आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ करने के लिए एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। मवेशी तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी निमितेश सिंह की सराहना की ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी रवींद्र अनंत , थाना मस्तूरी स्टाफ, ACCU स्टाफ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed