The YWN News

The YWN News

छत्तीसगढ़ के अजब गजब घूसखोर मुर्गा के नाम पर फुक झाड़ करने वाले जगमोहन बैगा से 8000 रूपये रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार

Views: 1209
Spread the love
Read Time:1 Minute, 52 Second

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में अजब गजब घूसखोर है। कोई 1 लाख में अपना ईमान बेच रहा है तो, तो सिर्फ 5 हजार रुपए में अपनी गैरत को गिरवी रख रहा है। रायगढ़ में डिप्टी रेंजर भी 8000 रुपए घूस लेते पकड़ा गया।

दरअसल कुर्मीभवना गांव के जगमोहन मांझी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वो झाड़फूंक का कार्य करता है। झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था, जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रू० रिश्वत की मांग की गई थी l प्रार्थी ने तीन हज़ार मौक़े पर ही दे दिया था, शेष 5 हज़ार और देना था जिसके लिए उसने बिलासपुर एंटी करपशन में शिकायत क़ी थी।

 

शिकायत में बताया गया कि डिप्टी रेंजर बाकी के 5000 रू लेने के लीजिए परेशान कर रहा था। मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज ये धमकी दे रहा था, अगर पैसा नहीं दोगे तो उसे की में फंसा दिया जायेगा।

शिकायत पर जांच सही पाए गई, जिसके बाद डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार की तैयारी की गई। सुबह ही एसीबी की टीम घरघोड़ा पहुंची और जगमोहन को तैयार किया। केमिकल लगाकर पांच हजार रुपए जगमोहन को दिए। जगमोहन रुपए लेकर डीआर भगत के पास पहुंचा। जैसे ही उसने रुपए लिए, तुरंत एसीबी की टीम वहां

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed