रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में अजब गजब घूसखोर है। कोई 1 लाख में अपना ईमान बेच रहा है तो, तो सिर्फ 5 हजार रुपए में अपनी गैरत को गिरवी रख रहा है। रायगढ़ में डिप्टी रेंजर भी 8000 रुपए घूस लेते पकड़ा गया।
दरअसल कुर्मीभवना गांव के जगमोहन मांझी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वो झाड़फूंक का कार्य करता है। झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था, जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रू० रिश्वत की मांग की गई थी l प्रार्थी ने तीन हज़ार मौक़े पर ही दे दिया था, शेष 5 हज़ार और देना था जिसके लिए उसने बिलासपुर एंटी करपशन में शिकायत क़ी थी।
शिकायत में बताया गया कि डिप्टी रेंजर बाकी के 5000 रू लेने के लीजिए परेशान कर रहा था। मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज ये धमकी दे रहा था, अगर पैसा नहीं दोगे तो उसे की में फंसा दिया जायेगा।
शिकायत पर जांच सही पाए गई, जिसके बाद डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार की तैयारी की गई। सुबह ही एसीबी की टीम घरघोड़ा पहुंची और जगमोहन को तैयार किया। केमिकल लगाकर पांच हजार रुपए जगमोहन को दिए। जगमोहन रुपए लेकर डीआर भगत के पास पहुंचा। जैसे ही उसने रुपए लिए, तुरंत एसीबी की टीम वहां
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार