कोरिया। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया के मार्गदर्शन में गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं छात्र/छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किये जाने हेतु जिले के शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे के मध्य संचालित किया जा रहा है। जिसमें हल्के-फुलके वातावरण में सुबह के गीत, खेल, भाषा और गणित सीखने का मजेदार वातावरण और प्रतिदिन कुछ नई बाते सीखना यथा मिट्टी के कार्य, मुखौटा निर्माण, नृत्य कला, पेंटिग अभिनय, आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली, मेंहदी, तिरी पासा, लूडो, सांप-सीढ़ी जैसे खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम और सीखी हुई कला एवं कार्यो को माता – पिता के साथ साझा कर रहे हैं। समर कैम्प में विद्यार्थी अपने गांव/शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों से विभिन्न प्रकार की कृतियाँ निर्मित कर रहें है तथा सूचना तकनीकि के वृहद उपयोग को देखते हुए बच्चों में कम्प्यूटर का उपयोग सीखाया जा रहा है, जिससे छात्र/छात्राओं का गुणात्मक विकास हो रहा है, एक रूढ़िवादी कक्षा संस्कृति की एकरसता को तोड़ने की दिशा में विद्यार्थियों का बड़े एवं छोटे समूह का मिश्रण, मिल कर कार्य करना, एक-दूसरे से सीखने की संस्कृति का समावेश, सीखने की प्रक्रिया को एक स्त्रोत से हटाकर विभिन्न अवसरों में बदलने वाला होता है। सामाजिक – भावनात्मक संतुलन, मूलभुत साक्षारता व संख्या ज्ञान (गणित, हिन्दी) पर ध्यान केन्द्रीत करने वाली विभिन्न गतिविधियां भी इसका एक भाग होगी।
ग्राम, शहर, एवं शासकीय विद्यालयों के सभी नौनिहाल इस शिविर का हिस्सा होगें!
सीखना केवल कक्षा-कक्ष में होता है” इस मान्यता को छोड़ने में भी मदद मिलेगी, समर कैम्प के मूल उद्देश्य से छात्र / छात्राओं के शैक्षिक गतिविधियों में निरंतरता बनाये रखना, बच्चों में रचनात्मक एवं गुणात्मक विकास करना, शैक्षिकेत्तर
गतिविधियों में शामिल करते हुए पारंपरिक खेल-कूद एवं रीति रिवाजो से जोड़ना, कम्प्यूटर से बच्चों को जोड़कर सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी एवं उपयोग में पारंगत करना, बच्चों को टी.व्ही., मोबाईल के खेल से बाहर निकालकर खुले मैदानों में खेलने की प्रवृत्ति जागृत करना, छात्र / छात्राओं के मानसिक क्षमता के विकास के साथ-साथ शारीरिक क्षमता में वृद्धि करना, विभिन्न विषमताओं से परे, बचपन का सहज आनंद लेना और सीखना, स्थानीय सहयोग से बच्चों व युवा साथियों को अभिव्यक्ति और रचनाशीलता
से जोड़ना, छात्रों में सहभागिता, सहयोग एवं समन्वय की भावना विकसित करना, आस-पास में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर व्यवसायिक शिक्षा प्रदान किया जाना है।
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिनांक 27.05.2024 को जिले के विकासखण्ड – सोनहत के दूरस्थ क्षेत्र पी. एम. श्री प्राथमिक शाला लटमा में संचालित समर कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान समर कैम्प में उपस्थित 20 छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर स्कील जैसे माउस, की-बोर्ड, मॉनिटर, यू.पी.एस. सी. पी. यू. हार्ड डिक्स, रैम्प, मदर – बोर्ड, जी. पी. यू. (फैन), डी.व्ही.डी. राइडर, मेमोरी यूनिट, स्पीकर, कम्प्यूटर केस, कंट्रोल यूनिट, ड्रोन, रोबोटिक आदि की जानकारी प्रदान की गई तथा उसके उपयोग के बारे में बताया गया साथ ही पी. एम. श्री स्कूल चरचा, बुड़ार, चित्ताझोरपोड़ी, में भी छात्रो को कौशल विकास संबंधी जानकारी प्रदान की गई है। संस्था प्रमुख श्री महाबल सिंह के द्वारा आकर्षक शाला वातावरण के साथ व्यवस्थित एवं
सुचारूप रूप से समर कैम्प का संचालन किया जा रहा है तथा छात्रो के लिए सुबह नाश्ते का प्रबंधन किया जा रहा है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार
रायपुर : स्वामित्व योजना : सुशासन दिवस पर होगा अधिकार अभिलेखों का वितरण