The YWN News

The YWN News

हड्डियों को मजबूत करने के 8 योगासन, जो बुढ़ापे में आपको रखेंगे फिट…. पढ़ें पूरी ख़बर 

Views: 262
Spread the love
Read Time:2 Minute, 54 Second

हड्डियों को मजबूत करने के 8 योगासन, जो बुढ़ापे में आपको रखेंगे फिट…. पढ़ें पूरी ख़बर 

बढ़ती उम्र के साथ हड्डियां कमजोर होने लगती है और मांस पेशियां भी ढीली हो जाती है. जिसके कारण हल्की चोट लगने से भी हड्डियों के टूटने का डर रहता है. तो चालिए हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आज हम आपको योग के कुछ आ सान बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे….

ताड़ासन

सबसे पहले हम बात करते हैं ताड़ासन की, इस आसन को क रने से आप बढ़ती उम्र में भी आपकी बॉडी को ठीक रख सक ते हैं और यह ओवरऑल हेल्थ को सपोर्ट करता है.

ट्री पोज

ट्री पोज से पैरों को मजबूती मिलती है. इस पोस्ट से बॉडी बैलेंस में सुधार होता है और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता विकसित होती है. इसलिए यह पोज आपके लिए काफी फाय देमंद है.

वीरभद्रासन

वीरभद्रासन से आपकी हड्डियों को मजबूती मिलेगी. साथ ही हाथ और पैर की मसल्स स्ट्रांग होती है और इस आसन से श रीर का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलता है.

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन करने से आपके कंधे और पैरों को मजबूती मिलेगी. शरीर स्ट्रेट होने के कारण लचीलेपन में सुधार होता है और संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है.

अधोमुखश्वानासन

अधोमुखश्वानासन इस आसन को करने से बैकबोन यानी स्पाइन कंधों और हेमस्ट्रिक पर खिंचाव पड़ता है. जिसके कार ण शरीर के लचीलेपन में सुधार होता है. इस आसन से हाथ, पैर और कलाई को मजबूती मिलती है.

ब्रिज पोज

ब्रिज पोज योगासन से स्पाइन को मजबूती मिलती है. लेकिन इसे करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले और किसी एक्सपर्ट की देखरेख में इस आसन को करें.

चेयर पोज

चेयर पोज योगासन करने से पैरों और जांघों को मजबूती मिल ती है. बॉडी पोस्चर सुधरता है और इससे बैलेंस अच्छा होता है. जिसके कारण गिरने का खतरा कम हो जाता है.

शलभासन

टिड्डी आसन रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है. इस आसन से लोअर बैक पेन में रिलीफ मिलता है और शरीर का ल चीलापन बना रहता है.

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed