Views: 989
Read Time:1 Minute, 18 Second
नारायणपुर 2 जुलाई 2024। नक्सल आपरेशंस में एक बार फिर जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जिला नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। इलाके में अभी भी संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
जानकारी के मुताबिक अब तक मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कम से कम 05माओवादी के मारे जाने व अनेक माओवादियो के घायल होने & माओवादियो के डेरे से बड़ी मात्रा में आर्म्स-एम्युनेशन भी बरामद की प्रबल संभावना बताया जा रहा है।अन्तर्जिला संयुक्त अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी का बल है शामिल। वहीं सभी जवान सुरक्षित है। सर्च अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट पृथक से किया जावेगा जारी।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन