जशपुर 13 जुलाई 2024। दो स्कूलों के छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्वामी आत्मानंद स्कुल और प्रकाश उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों में मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद दोनो पक्ष के छात्रों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। तीन बच्चों को गंभीर चोट आयी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 3 छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्वामी आत्मानंद स्कुल और प्रकाश उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों में कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। इसी बीच शनिवार को दोनों गुट के छात्र आपस में भिड़ गये। दोनों गुट के छात्रों ने एक दूसरे पर जानलेव हमला किया, जिसमें तीन छात्रों को गंभीर चोटें आयी है। दोनों तरफ के छात्रों ने मारपीट में पंजा फाईटर,चाकू,हाकी,स्टंप जैसे हथियार का इस्तेमाल किया।
स्कूली बच्चों में गैंगवार की खबर की सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान झगड़ा छुड़ाने गए नाबालिक की भी जमकर पिटाई की गयी। सभी स्कूली छात्र नाबालिग बताये जा रहे हैं। पत्थलगांव थाने के बीटीआई चौक का ये पूरा मामला बताया जा रहा है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार