The YWN News

The YWN News

हरे भरे वनस्पतियों को हानि पहुंचते निजी कोचिंग संस्थानों के संचालक, वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के आदेश पर की गई तत्काल कार्यवाही, वनस्पतियों के संरक्षण के लिए वन‌ मंडल बैकुंठपुर कोरिया तत्पर

Views: 585
Spread the love
Read Time:3 Minute, 6 Second

चिरमिरी। वन परिक्षेत्र चिरमिरी में वनस्पतियों का इस्तेमाल व्यापक रूप से प्राइवेट संस्थानों द्वारा एडवर्टाइजिंग के लिए किया जा रहा है, ऐसे लापरवाह प्राइवेट कोचिंग के संचालकों द्वारा वन विभाग से ना ही कोई एन ओ सी लिया गया ना ही पर्मिशन, हालांकि मात्र कोरिया नहीं मगर एमसीबी एवं कई अन्य जिलों के क्षेत्र भर में ही इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती हैं जहां पेड़ों में छोटे मोटे या कभी कभी बड़े बड़े बैनर पोस्टर कील ठोंक कर प्रचार प्रसार किया जाता रहा है, जो कि हैं तो एक तरह से नियमों के विरुद्ध ही।

जहां एक तरफ वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया द्वारा सैकड़ों पौधारोपण विभिन्न जगहों पर किए जा रहे हैं, वनस्पतियों के संरक्षण के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लापरवाह लोगों द्वारा वन संपदा को अक्सर किसी ना किसी तरह हानि पहुंचाने की कोशिशें की जाती हैं, और समय समय पर तत्काल सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा तत्परता से ऐसे लापरवाहियों के विरुद्ध सफल कार्यवाही भी की जाती रही है, मामला कुछ ऐसा है कि बिते दिन दिनांक 21.07.2024 दिन रविवार की शाम करीब 3-4 बजे के करीब कुछ लोगों द्वारा हरे भरे पेड़ों में पोस्टर लगाते हुए खीला ठोका जा रहा था, बताया गया कि निजी व्यापार संस्थानों द्वारा प्राइवेट कोचिंग के प्रचार प्रसार से संबंधित पोस्टर ठोक रहे हैं, चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी क्षेत्र के बगनच्चा से पोंड़ी चौराहे एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर निजी कोचिंग क्लासेस के संचालक द्वारा प्रचार प्रसार के उद्देश्य से हरे भरे पेड़ों को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है, जिसकी खबर पत्रकारों द्वारा वन विभाग को दी गई, जिसके उपरांत वन विभाग द्वारा मौके पर तत्काल पहुंच कर कार्यवाही की गई और वहां मौजूद मजदूरों से करीब 100 से ज़्यादा पोस्टर और स्टेप्लर पिन जब्त कर लिए गए हैं। उच्च अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वनस्पतियों को क्षति पहुंचाने की कोशिशें करने वालों पर वन विभाग द्वारा ऐसी‌ छोटी एवं बड़ी कार्यवाही निरंतर की जाएगी।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed