Views: 135
Read Time:1 Minute, 15 Second
बिलासपुर, 09 फरवरी 2024/तखतपुर ब्लाॅक में राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 23 राशन दुकान संचालकों को एसडीएम ने नोटिस थमाया है। एसडीएम तखतपुर ने बताया कि 90 हजार 7 सौ 97 राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जाना है। इनमें से 62 हजार 9 सौ 31 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है। राशनकार्ड नवीनीकरण करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए दुकान संचालकों को जिम्मेदारी दी गई है। एफपीएस एप द्वारा दुकान संचालक एवं सिटीजन एप से हितग्राही स्वयं राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं। एसडीएम ने तखतपुर अनुविभाग के समस्त राशनकार्डधारियों से अपील की है कि 15 फरवरी 2024 के पूर्व राशन कार्डांे का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ले ताकि राशनकार्ड निरस्त न हो।
Average Rating
More Stories
पेंड्रीडीह बाईपास के इर्द गिर्द 26 बेज़ा कब्जा हटाए गए
पुराने बैनर के सहारे चल रहा स्वास्थ्य शिविर, नई सरकार के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर..
सीपत मंडल में पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न