The YWN News

The YWN News

नगर सैनिक भर्ती अनुपस्थित अभ्यर्थियों हेतु अंतिम अवसर 28 को महिला तो 29 को पुरुष अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

Views: 839
Spread the love
Read Time:2 Minute, 58 Second

कोरिया। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 16 सितंबर से नगर सैनिक भर्ती प्रक्रिया जारी है। सरगुजा संभाग नगर सेना भर्ती समिति के अध्यक्ष संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय ने बताया कि 16 से 22 सितंबर तक महिला व 23 से 27 सितंबर 2024 तक पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा संचालित हो रहे हैं। 16 सितंबर को बारिश के कारण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा संचालित नहीं हुई वे सभी महिला अभ्यर्थी एवं ऐसे महिला अभ्यर्थी जो हॉस्टल ड्यूटी हेतु संभाग के किसी भी जिले से आवेदन किये हों या जनरल ड्यूटी हेतु सरगुजा एवं एमसीबी मिलाकर कोरिया जिले से आवेदन किये हैं और शारीरिक दक्षता परीक्षा में दिनांक 16 से 22 सितंबर तक सम्मिलित नहीं हुए हैं, वे समस्त महिला अभ्यर्थी 28 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे प्रवेश पत्र एवं उसमें अंकित समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अनिवार्य रूप से पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में उपस्थित होवें। 28 सितंबर 2024 को अनुपस्थित रहने पर पुनः अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा।

23 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक पुरुष अभ्यर्थियों हेतु संचालित कौशल परीक्षा में 26 सितंबर को बारिश के कारण अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण नहीं कराई जा सकी यह सभी अभ्यर्थी 29 सितंबर को अपने प्रवेश पत्र जिसमें दस्तावेज सत्यापन के ओके का सील लगा हुआ है लेकर आएंगे, इन्हें पुनः मूल दस्तावेज लाने की आवश्यकता नहीं होगी एवं 23 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा से अनुपस्थित रहे सरगुजा एवं एमसीबी मिलाकर कोरिया जिला के पुरुष अभ्यर्थी 29 सितंबर को सुबह 7:00 बजे प्रवेश पत्र एवं उसमें अंकित समस्त मूल दस्तावेज के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें, 29 सितंबर को अनुपस्थित रहने पर दोबारा अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed