The YWN News

The YWN News

जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री परिवार संग पहुंचे रतनपुर मां महामाया के दरबार, विधिवत पूजा अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

Views: 345
Spread the love
Read Time:5 Minute, 59 Second

स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर चिरमिरी शहर में आयोजित सबसे बड़ा निशुल्क हेल्थ कैम्प, नगर भर के लोगों को मिला लाभ, लोगों ने जताया आभार

एमसीबी। अवतरण दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री को जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है, कही लड्डूओ से तोला जा रहा है तो कही केक काटकर मिठाईयां बाटी जा रही है। अल सुबह से ही मंत्री जी के रतनपुर मनोरम निवास में कार्यकर्ता, ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी और भाजपाई पहुंचे और जन्मदिन की बधाईयां प्रेषित की। दरअसल यह सिलसिला 30 सितम्बर की रात से ही शुरू हो गया था, जब घड़ी का काटा 12 पर पहुंचा, वैसे ही खड़गवां की जनता मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भव्य स्वागत की, तो वही भाजपाइयों ने लड्डुओं से तौलकर केक कटवाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने मंच से सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किए। जन्मदिन के अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ माता का आशीर्वाद लेने महामाया मंदिर पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में ही लोगों ने माला पहनाकर केक काटा और मंत्री को बधाईयां दी। अवतरण दौरे के क्रम में मंत्री जी का काफिल खड़गवां सामुदायिक भवन पहुंचा जहां खड़गवां अस्पताल के बीएमओ कुजूर समेत पूरा स्टाफ गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

*उधनापूर में वृद्ध जनों का आशिर्वाद लेते नज़र आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल*

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री का काफिला खड़गवां ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र उधनापूर में रूका, स्वास्थ्य मंत्री के साथ जिला कोरिया की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह एवं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी नज़र आए, जहां स्वास्थ्य मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन के अवसर पर वृद्ध जनों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संयोग से आज मेरा भी जन्मदिवस है, वृद्ध जनों के साथ अपना जन्मदिवस मनाकर आनंद की अनुभूति हुई।

*चिरमिरी शहर का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन*

प्रोटोकाल के तहत मंत्री जी बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, बल्ड डोनेट कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना उसके बाद वार्ड में मरीजों को कंबल, ब्रेड, फल का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में हल्दीबाड़ी के व्यापारी यातायात चौक में लड्डुओं से तोलकर बधाई देने का काम किए। इस पूरे दौरे में एक बात विशेष रही कि प्रोटोकाल के बीच में कैबिनेट मंत्री चिरमिरी खड़गवां प्रेस कल्ब के बुलावे में प्रेस कल्ब पहुंचे और पत्रकारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और केक काटकर पत्रकारों का आभार व्यक्त किए तत्पश्चात ग्राम पंचायत उधानापुर होते हुए काफिला जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो गया।

मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर चिरमिरी शहर के पोड़ी नगर पालिक निगम कार्यालय के समीप मंगल भवन में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में राजधानी रायपुर के बड़े अस्पताल में रामकृष्ण केयर, श्री बालाजी और श्री अनंत साई हॉस्पिटल के 22 डाक्टर और 28 की टीम ने मेगा स्वास्थ्य कैप में अपना योगदान दिया, मेगा हेल्थ कैंप में परीक्षण कराने पहुंचे नगरवासियों सहित ग्रामीणों को असुविधा से बचाने के लिए नगर पालिक निगम चिरमिरी को निर्देशित किया गया, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अवतरण दिवस दिनांक 01 अक्टूबर को आयोजित की गई निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, शहर में लगने वाले आज तक के सभी हेल्थ कैंपों में सबसे बड़ा हेल्थ कैंप के रूप में देखा गया। फिलहाल उक्त मेगा हेल्थ कैंप को आयोजित कराने के लिए क्षेत्र की जनता ने कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को जन्मदिन की बधाईयां दीं और मेगा हेल्थ कैंप के लिए हृदय से धन्यवाद अर्पित किया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed