ग्राम गोर्रा में अवैध शराब बेच रहे आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब जप्त, कोतरारोड़ पुलिस की अवैध शराब पर रेड कार्रवाई…..
Raigarh News ; अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में थाना कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कल दिनांक 15.02.2024 को कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा ग्राम गोर्रा में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गोर्रा का कलाराम बघेल द्वारा प्लास्टिक पन्नी में 200ml महुआ शराब भर कर अवैध बिक्री करता है, तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए रेड किया गया । रेड कार्यवाही दौरान कलाराम बघेल अपने घर में उपस्थित मिला जिससे शराब बनाने और बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकार किय ।
आरोपी अपने बाड़ी में 3-4 जगह गड्ढ़ा खोदकर महुआ शराब का पाउच छिपाया रखा था। आरोपी से कुल 80 नग (प्लास्टिक पन्नी 250 ML क्षमता वाली) महुआ शराब, कुल 20 लीटर किमती 2000/रूपये लाकर पेश किया जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी कलाराम बघेल पिता बुंद राम बघेल उम्र 65 वर्ष सा0 गोर्रा के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही में एसआई जेबरियुस एक्का, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संजीव पटेल, मनोज जोल्हे और महिला आरक्षक किशोरी चौहान शराब रेड में शामिल थ ।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार