जिला पंचायत सभाकक्ष में अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित हुई कार्यशाला
अग्निवीर भर्ती के लिए जिले में युवाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन सुनिश्चित करने तथा युवाओं को भर्ती के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई।आयोजित कार्यशाला में आर्मी की सेवा में जाने के लिए इच्छुक युवाओं को पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि थलसेना भर्ती के लिए पंजीयन 13 फरवरी से शुरू हो चुका है और पंजीयन की अंतिम तारीख 23 मार्च 2024 है। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे इच्छुक युवा जो देश सेवा के लिए अग्नि वीर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनकी मदद करने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थियों को पंजीयन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए और ज्यादा से ज्यादा पंजीयन बढ़ाने के लिए कार्यशाला में विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई ।
जिला सीईओ पाण्डेय ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए विकासखंड स्तर पर ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए लोक सेवा केंद्रों में भी ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं ताकि पंजीयन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
आयोजित कार्यशाला में मुंगेली एसडीएम प्रवीण तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी गेंदलाल चतुर्वेदी, सहायक परियोजना अधिकारी निखत कुरैशी,जिला रोजगार अधिकारी एम आर पहारे सहित जिले के सभी विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी महाविद्यालय एवं स्कूलों के प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।
वायु सेना भर्ती में लिखित परीक्षा हेतु दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
भारतीय वायु सेना में लिखित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आनलाईन पंजीकृत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के 159 युवाओं ने आनलाईन आवेदन किया है।
इन आवेदकों को गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य अध्ययन व रिजनिंग विषय के लिए आवश्यकतानुसार निजी कोचिंग संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली मोबाईल नम्बर 7415787010 से सम्पर्क कर सकते हैं।
अग्निवीर : थल सेना में भर्ती हेतु आवेदन 23 मार्च तक
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 23 मार्च तक किया जा सकता है। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट, ट्रेडमेन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर फोन नम्बर 0771-29652212, 0771-2965213 अथवा जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली मोबाईल नम्बर 9977230975 से सम्पर्क कर सकते हैं।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार