Views: 207
Read Time:1 Minute, 30 Second
- परीक्षा देन जा रहे छात्र के मोटर सायकल को टै्रक्टर ने मारी ठोकर..
- एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल..
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ट्रैक्टर की ठोकर से स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार चाल्हा निवासी छात्र सुरेश एक्का 12 वीं कक्षा का छात्र है जो अपने साथी के साथ परीक्षा देने खम्हार हाई स्कूल जा रहा था।
खम्हार चाल्हा के बीच रनपुरीहा मंदिर के पास ट्रैक्टर को ओवर टेक करते समय छात्र का मोटरसायकल ट्रैक्टर के साथ टक्करा गया जिससे छात्र सुरेश बैगा की मौत हो गई। वहीं मोटर सायकल में सवार एक और को गंभीर चोंट आया है जिसे जिला अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि टै्रक्टर में धान लोड था मंडी धान बेचने आ रहा था, जिससे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है, कापू पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जूट गई है।
Average Rating
More Stories
प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर ने युवती से किया रेप बिना डिग्री के क्लिनिक हो रहा है संचालित आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,