The YWN News

The YWN News

Bilaspur अवैध प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाला गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे से 700 नग टेबलेट बरामद

Views: 821
Spread the love
Read Time:2 Minute, 44 Second

बिलासपुर (The YWN News) : अवैध प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले पर सरकण्डा पुलिस..

चिंगराजपारा में आरोपी द्वारा किया जा रहा था अवैध नशीले टेबलेट की बिक्री।

आरोपी के कब्जे से 700 नग टेबलेट किमती 3010रू. बरामद।

आरोपी को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।

 

नाम आरोपी –

मयंक उर्फ सन्नी सूर्यवंशी पिता स्व. प्रहलाद सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी प्रभातचौक चिंगराजपारा सरकण्डा।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध नशीला इंजेक्शन/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिस संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था। कि दिनांक 10.12.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि चिंगराजपारा में सन्नी सूर्यवंशी अपने घर में नशीला प्रतिबंधित टेबलेट छिप-छिप कर बिक्री कर रहा है।

 

उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल काय्रवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान चिंगराजपारा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

जहां संदेही सन्नी सूर्यवंशी को पकड़कर पूछताछ कर विधिवत् तलाशी पर सफेद रंग के थैला में रखे 6 डिब्बा नाइट्रोसन टेबल कुल 700 नग बरामद हुआ जिस संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री हेतु रखना एवं ग्राहक की तलाश करना बताया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed