तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई अखिलेश की आने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म स्क्रीन..
तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई अखिलेश की आने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म स्क्रीन.अखिलेश पांडे ने इससे पहले अपनी फिल्म किरण के लिए 67 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीत कर अपने फिल्म का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कर चुके हैंआपको बता दें कि अखिलेश अपने फिल्मों के माध्यम से समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठते रहते हैं।
इस फिल्म में भी उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय समस्या को फिल्म के माध्यम से दिखाया है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और युवाओं को गलत रास्ते से बचाना है इसलिए वह ऐसी फिल्मों का निर्माण करते हैं जो कि समाज में कुछ अच्छे संदेश दे सके और जिससे कि लोग कुछ सीख सके इस फिल्म में बहुत से नए चेहरे को मौका दिया गया है इस फिल्म में मुंबई से अतिरिक्त डायरेक्टर सावन वर्मा, छायांकन ज्ञानेंद्र साहू, रितेश,अमित चंद्रा,राकेश, ने किया है
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता अखिलेश पांडे रेखा पटेल डॉ आरती पांडे विवेक दुबे नेहा तिवारी,सचिन शर्मा, शशि भूषण सोनी श्याम मोहन दुबे, मनमोहन पात्रे, उमेश सिंह ठाकुर विनोद कुमार सुनील दत्त मिश्रा , हरीश यादव,सुनीता शर्मा,दिनेश पांडे,मनीष भटेजा अमृतेश मिश्रा, आकृति साहू प्रियंका भारद्वाज ,करण सिसोदिया, यशराज यादव, रशिद बक्स , नरेंद्र सिंह चंदेल नरेंद्र शर्मा, प्रतिभा पांडेगिरधर शर्मा आदित्य पांडे,वैभव, अमित तिवारी, प्रतिभा पांडे ,नरेंद्र शर्मा, काशवी पांडे, सुनील दत्त मिश्रा, नरेंद्र सिंह चंदेल,आरसी गुप्ता, नेहा तिवारी, आरव पांडे अश्वथ पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है
Average Rating
More Stories
प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर ने युवती से किया रेप बिना डिग्री के क्लिनिक हो रहा है संचालित आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,