The YWN News

The YWN News

Raipur News अपहरण कर बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी तुषार पाहुजा गिरफ्तार

Views: 591
Spread the love
Read Time:6 Minute, 51 Second

दिनांक 11.12.2024

  • अपहरण कर बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी तुषार पाहुजा गिरफ्तार

 

  • एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को बैंगलोर से किया गया गिरफ्तार

 

विवरण – प्रार्थी यश शर्मा ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा रायपुर में रहता है। दिनांक 13/10/2024 को रात्रि में यश खेमानी प्रार्थी को पार्टी करने हेतु फोन कर शक्ति धाम तेलीबांधा गली नंबर 07 के पास बुलाया जहां प्रार्थी पहुंचा तो यश खेमानी, तुषार पंजवानी, तुषार पहुजा एवं चिराग पंजवानी मिले तथा सभी एक कार में बैठकर रिंग रोड की ओर रवाना हुए। सभी प्रार्थी से तुषार तोलानी जो उसका दोस्त है, के बारे में पूछने लगे।

जिस पर प्रार्थी उन्हे बोला कि अभी कहां पर होगा इसकी मुझे जानकारी नहीं है एवं सभी रिंग रोड को पार कर मिनिरियलस कैफे के पास पहुंचे थे, उस समय रात को करीबन 02ः00 बज रहा था। इसी दौरान वहीं पर कार को रोककर सभी प्रार्थी को अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का लात एवं बांस के मोटे डंडे से मारने लगे।

प्रार्थी बीच बचाव किया तो उसके दोनों हाथो में चोट लगी, जिससे वह जमीन में गिर गया तो उसके दोनांे पैरो में भी बांस के डंडे से मारपीट किये तो वह मुर्क्षित जैसा हो गया तो उसे अपने कार में बैठाकर उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल एवं चरौदा सरकारी अस्पताल लेकर गये। उसके बाद सभी दिनांक 13/10/2024 को सुबह करीबन 07ः00 बजे प्रार्थी को व्हीआईपी रोड तेलीबांधा स्थित एक फार्म हाउस ले जाकर एक रूम में दो दिन तक बंधक बनाकर रखंे रहें एवं प्रार्थी को गोलियां खिलाते थे तथा दर्द कम हो जायेगा बोलकर जबरदस्ती शराब पिलाते थे,

कि सभी दिनांक 15/10/2024 को रात्रि में प्रार्थी को घर ले जाकर छोड़ दिये। प्रार्थी पूरी घटना के बारे में अपनी मां, बुआ एवं अपने दोस्त तुषार तोलानी को बताया। प्रार्थी की तबियत ज्यादा बिगड गयी जो कुछ खाने पीने का प्रयास करता था तो उल्टी हो जाती थी तथा उसके पेट में असहनीय दर्द हो रहा था। जिस पर प्रार्थी के घर वाले दिनांक 15/10/2024 को रात करीबन 02ः30 बजे प्रार्थी को एम्स अस्पताल रायपुर में लाकर भर्ती किये।

डॉ0 द्वारा चेक करने पर प्रार्थी के पेट के अंदर भाग में गंभीर चोट होना बताया गया तथा उसके पेट का ऑपरेशन किया गया। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 403/24 धारा 296, 351(3), 115(2), 109, 140(3), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी तथा उसके परिवार के सदस्य व दोस्तों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियांे की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

 

चूंकि आरोपियान घटना के बाद से फरार हो गये थे, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान फरार आरोपी तुषार पाहुजा की बैंगलोर में उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों को बैंगलोर रवाना किया गया, टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी तुषार पाहुजा को गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी तुषार पाहूजा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

 प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।    

गिरफ्तार आरोपी – तुषार पाहुजा पिता स्व. राम पाहुजा उम्र 22 साल निवासी गली नंबर 07 नेभानी फटाका के बाजू गली तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।

 

कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, चिंतामणी साहू, बसंती मौर्य, आर. आशीष राजपूत, दिलीप जांगड़े एवं अभिषेक ंिसंह तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. राजेन्द्र गौतम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed