सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Whatsapp, Facebook और Instagram बुधवार रात को अचानक डाउन हो गया. यूजर्स को मैसेज भेजने, नई पोस्ट करने में दिक्कतें आ रही हैं.
इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप डाउन
इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप अचानक डाउन हो गए। दुनियाभर से यूजर्स X पर इन ऐप्स में आने वाली दिक्कतों को शेयर कर रहे हैं। बुधवार रात करीब 11:30 बजे से इन ऐप्स में दिक्कतें आना शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स की पैरेंट कंपनी META का सर्वर डाउन होने से ये ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर जगहों पर अब ये ऐप्स ठीक हो गए हैं, लेकिन कई जगहों पर अभी भी प्रॉब्लम हो रही है।
बताया जा रहा है कि Meta के लगभग सभी प्लेटफॉर्म में ये दिक्कत आ रही है. Downdetector.com के मुताबिक, इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स लगातार इनमें आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आ रही दिक्कत
– Threads
– Facebook Messenger

व्हाट्सएप के अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायतें भी आ रही हैं, क्योंकि इनका स्वामित्व मेटा के पास है, जिससे लाखों लोग परेशान हैं. मेटा ने अभी भी इस आउटेज के कारण और यह सेवा कब तक अनुपलब्ध रहेगी, इस बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की है. अक्टूबर में भी इन प्लेटफार्मों पर समस्या आई थी, जब एक घंटे के भीतर ही सेवाओं को बड़े पैमाने पर बहाल कर दिया गया था.
Average Rating
More Stories
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
छत्तीसगढ़ दुख में भी कला की रौशनी: मिलाप दास बंजारे को कलाकारों का साहसिक सहयोग