गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका में महज 4 घंटे के भीतर तेंदुए ने दूसरी बार हमला किया, जिससे एक ढाई साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे रश्मि यादव नामक बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी जंगली तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पास में काम कर रहे गांव के देवानंद यादव ने हिम्मत दिखाई और बच्ची को तेंदुए से बचाया। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बच्ची के सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। यह हमला तेंदुए के द्वारा चार घंटे के भीतर की गई दूसरी घटना है। इससे पहले, सुबह में तेंदुए ने मनहरण यादव पर हमला किया था, और वह भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है। दिनदहाड़े तेंदुए द्वारा हमले किए जाने के कारण गांव वाले अब घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इस हमले के बाद तेंदुआ बारूका ग्राम के एक किसान के घर के कमरे में कैद हो गया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान