दो-चार बोतल शराब पकड़ने से नही मिलेगी नशे से निजात चलाया जाएगा अभियान- एसपी
नए एसपी रजनेश सिंह ने किया पदभार ग्रहण पुलिसिंग में कसावट लाने दिए टिप्स…
17 फरवरी 2024
बिलासपुर-[The YWN News] जिले के नए एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि दो चार बोतल शराब की या नशीली दवाओं को कुछ स्ट्रिप पकड़ लेने से ही नशे से निजात नहीं मिलने वाली है। अभियान तो तब सफल माना जाएगा जब बड़े डीलर पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक से जुड़ने के लिए अभियान चलाना जरूरी है। इसलिए निजात जैसा अभियान जारी रहेगा।
जिले के नए एसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। स्टाफ के अन्य अधिकारियों से मेल मुलाकात के बाद बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की ट्रेफिक अपराध, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और आम जनता के लिए लोक कल्याण की भावना से अब बिलासपुर में आदर्श पुलिसिंग दिखाई देगी। उन्होंने कहा सुचारू यातायात, महिला अपराध के प्रति सख्ती, सरप्राइज चेकिंग के साथ पुलिस प्रणाली ऐसी होगी जिसमें अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कार्य योजना बनाई जाएगी, नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और पुराने अपराधियों द्वारा हत्या, मारपीट जैसे गंभीर अपराधो पर नियंत्रण करने अलावा साइबर क्राइम को रोकने जैसे कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने प्रेस के साथ जागरूक नागरिकों का समर्थन भी मांगा और कहा कि अपने आसपास हो रही गतिविधियों को निश्चिंत होकर पुलिस को बताएं, क्योंकि सूचना से ही कई अपराध रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के बाद अपराधियों का पकड़ा जाना, जांच में तेजी लाई जाएगी और चालान जल्द प्रस्तुत किया जाए।
कोशिश होगी कि न्यायालय में जो प्रकरण प्रस्तुत किए जाएंगे उस पर तेजी से परिणाम आए। यदि इस प्रक्रिया का पालन किया जाए तो अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिलेगी और उससे एक सीधा संदेश अपराधियों को जाता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टारगेटेड स्पॉट में ही सरप्राईज चेकिंग किया जाएगा। जिस वहां में फैमली हो कोशिश होगी उसकी जांच न हो।
Bilaspur to Ayodhya Train : कल रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन…भक्तों में अपार उत्साह…
Bilaspur Chhattisgarh
Bilaspur News
Bilaspur police
Bilaspur SP Rajnesh Singh
Bilaspur Chhattisgarh News today
Bilaspur Police News
SP Bilaspur Chhattisgarh
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार