मस्तुरी थाना: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ समाचार
मस्तुरी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में ईश्वर प्रजापति (20), मुकुल पटेल (27), और अम्बेश प्रजापति (20) शामिल हैं, सभी निवासी भैसो थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा हैं।

प्रार्थी चंद्रकुमार निर्णजक ने 28 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 दिसंबर रात को उनका ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी। उनका भतीजा पीयूष कुमार ने चोरों को ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जाते हुए देखा और परिवार ने उनका पीछा किया।
विवेचना में आरोपी ईश्वर प्रजापति और उसके साथियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने ट्रैक्टर इंजन, ट्रॉली और एक प्लसर मोटरसाइकिल जप्त की। आरोपियों को 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान