प्रभतेज सिंह भाटिया : प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष होंगे। उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के चर्चित उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष के लिए प्रभतेज ने नामिनेशन किया है। चूंकि उनका सिंगल नाम है, इसलिए उनका कोषाध्यक्ष चुना जाना तय है। 12 जनवरी को मुंबई में इसका औपचारिक ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ी जिम्मेदारी मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। शनिवार (4 जनवरी) इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी, जिसमें एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से आया है। ऐसे में 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में प्रभतेज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। इसी दिन औपचारिक रूप से बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष की घोषणा भी की जाएगी। यह पहली बार है जब CSCS का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।
जानिये प्रभतेज सिंह भाटिया के बारे में
साल 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं।
दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।
प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं।
प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन