छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada NMDC Plant) स्थित एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी थ्री में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पोकलेन मशीन और4 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इसके बाद पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी के आयरन ओर प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां आयरन ओर के लिए पहाड़ियों की खुदाई के दौरान चट्टान धसने से इसके नीचे दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एनएमडीसी की आयरन ओर प्लांट के एसपी – 3 की खदान में खुदाई का काम चल रहा था,
Video ??
इसी दौरान चट्टान धंस गयी औऱ यह हादसा हुआ.दंतेवाड़ा जिले में आज मंगलवार को हुए हादसे में कोलकाता और बिहार के रहने वाले मजदूरों की मौत हुई हैं.दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में मौजूद एनएमडीसी प्लांट की एसपी-3 की खदान में पहाड़ खुदाई का काम एलएनटी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा था और तभी अचानक से यह हादसा हुआ, इधर हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और वहां काम कर रहे बाकि मजदूरों में भी दहशत फैल गई है,
हादसे की खबर मिलते ही राहत टीम मौके पर पहुंच गई है ,इसके साथ ही एनएमडीसी के सारे अधिकारी घटनास्थल पहुंच थे . एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलवा ली गयी थी. घटनास्थल से अभी चार मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं. राहत कार्य अब भी जारी है,
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने Media को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त मौके पर 14 मजदूर काम कर रहे थे पहाड़ धसकने का अंदेशा लगते ही 10 मजदूर वहां से भागने में सफल हो गए लेकिन चार मजदूर सुरंग में फांस गए जिनकी मौत हो गई. मृतकों में तीन मजदूर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जबकि एक मजदूर बिहार का रहने वाला है.
Average Rating
More Stories
सीपत मंडल में पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!