रायपुर ( The YWN News ) छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (कावा) ने एक बार फिर से पांच सूत्री मांगों के साथ 3 मार्च को महाराष्ट्र मंडल रायपुर में शाम 4:00 बजे सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन की अध्यक्षता कावा के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सहाय करेंगे जिन्हें फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के साथ ही लीगल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कंपटीशन में कई पुरस्कार मिल चुके हैं ।
कार्यक्रम में हरि ओम फिल्म के डॉ. पुनीत सोनकर ,एमडी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश साहू ,डिजिटल स्टूडियो कोडस के विकेश उके और प्रसिद्ध रंगकर्मी टेसू डोंगरे के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध अभिनेत्रियां उपस्थित होंगी। कावा की प्रवक्ता भारती शिंदे व अनुराधा यदु ठेठवार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत संस्था है और यह लगातार कलाकार हित में काम करेगी ।
संस्था ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नई फिल्म नीति के निर्माण के साथ ही छत्तीसगढ़ कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना के साथ फिल्म सिटी फिल्म स्टूडियो निर्माण को गति प्रदान करने के साथ ही हर ब्लॉक में मिनी थियेटर निर्माण में उद्यमियों को अनुदान व भूमि उपलब्ध कराने के साथ सुविधा प्रदान करने की मांग ज्ञापन के साथ की है।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बेहतर निर्माण व प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म अकादमी की स्थापना आवश्यक है जिससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन का भी विकास हो सकेगा। संगठन के अध्यक्ष तपेश जैन पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा के विकास के लिए कार्यरत हैं। और उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के 50 सालों का वर्णन है।
‘छत्तीसगढ़ी सिनेमा कल और आज’ किताब का विमोचन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट ने रायपुर में किया था। कावा के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा व रंगमंच से जुड़े 30 से ज्यादा हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।
[…] […]