The YWN News

The YWN News

बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव में दो पार्षद उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस..फिर प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव चिन्ह

Views: 1441
Spread the love
Read Time:2 Minute, 33 Second

बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव में दो पार्षद उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस

कल 31 जनवरी तक नाम वापसी का अंतिम दिन, फिर प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव चिन्ह

बिलासपुर, 30 जनवरी 2025 – नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच, चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश करने वाले वार्ड क्रमांक 42 और वार्ड क्रमांक 52 के दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।

नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी

  • 1. मनिहार निषाद – वार्ड क्रमांक 42
  • 2. निशा कश्यप – वार्ड क्रमांक 52

 

नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, 31 जनवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का अंतिम समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में बने रहेंगे, उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जिससे उनका प्रचार अभियान जोर पकड़ सकेगा।

 

चुनावी माहौल में बढ़ी हलचल

पार्षद पद के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद अब मुकाबला और रोचक हो गया है। वार्डों में प्रत्याशियों की संख्या घटने से कुछ उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत हो सकती है। वहीं, राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं।

अगले चरणों पर नजर

  • 31 जनवरी – नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
  • 31 जनवरी के बाद – प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे
  • फरवरी 2025 – चुनाव प्रचार अभियान तेज होगा

चुनावी गहमागहमी के बीच अब जनता की नजरें उन प्रत्याशियों पर टिकी हैं, जो अंततः मैदान में डटे रहेंगे। आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण किस तरह बदलते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed