बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। महिला स्व सहायता समूह की सूचना पर पुलिस ने कोरबाभांवर गांव में छापा मारकर 235 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। जब्त शराब की कीमत ₹47,000 आंकी गई है।
—
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1. ओमप्रकाश मरावी – 153 लीटर
2. जयप्रकाश मरावी – 73 लीटर
3. गंगाराम धनुवार – 9 लीटर
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
—
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई छापेमारी
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय का मार्गदर्शन रहा।
—
पुलिस टीम का विशेष योगदान
छापेमारी में निम्न पुलिसकर्मियों ने विशेष भूमिका निभाई:
निरीक्षक: नरेश कुमार चौहान
सहायक उपनिरीक्षक: नरेश गर्ग
प्रधान आरक्षक: सत्यप्रकाश यादव, सैय्यद अकबर अली, बलदेव सिंह
आरक्षक: सुदर्शन मरकाम, महेंद्र नेताम, संजय यादव
महिला आरक्षक: स्वाती बंजारे, अंजेला खलखो
—
निष्कर्ष
रतनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…