The YWN News

The YWN News

CG- राजधानी में गोली चलने से मची सनसनी, SSP समेत पुलिस की टीम मौके पर

Views: 666
Spread the love
Read Time:1 Minute, 11 Second

रायपुर 6 मार्च 2025। राजधानी रायपुर में गोली चलने से सनसनी मच गयी। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। खुद SSP लाल उमैद सिंह मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक राजधानी के तेलीबाँधा इलाके में ये गोली चली है। उद्योग भवन के पास कार सॉल्यूशन नामक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र पर गोली चलने की खबर है।आरोपी का नाम जशपाल रंधावा बताया जा रहा है। फायरिंग उसी ने की है। अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करने की आशंका है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

खुद एसएसपी लाल उमैद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राईम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed