The YWN News

The YWN News

Bilaspur : गौरव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कैंटीन में मरीजों के परिजनों से वसूली, बोर्ड पर 30 तो वसूली 40 रुपये!

Views: 744
Spread the love
Read Time:3 Minute, 37 Second

गौरव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कैंटीन में मरीजों के परिजनों से वसूली, बोर्ड पर 30 तो वसूली 40 रुपये!

 

बिलासपुर के बड़े अस्पतालों में मरीजों के इलाज के साथ-साथ अब उनकी जेब पर भी भार डाला जा रहा है। अस्पतालों द्वारा अपनी खुद की कैंटीन चलाई जा रही हैं, जहां परिजनों को तय शुल्क से अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं। गौरव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मंगला रोड इसमें सबसे आगे नजर आ रहा है।

बोर्ड पर 30 रुपये, लेकिन मांग रहे 40!

मरीजों के परिजनों से मिली शिकायतों के अनुसार, गौरव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की कैंटीन में खाने के लिए 30 रुपये तय किए गए हैं, लेकिन जब कोई भुगतान करने जाता है, तो 40 रुपये वसूले जा रहे हैं। कैंटीन के बाहर लगे बोर्ड पर भी साफ तौर पर लिखा गया है कि नाश्ता 20 रुपये और खाना 30 रुपये, लेकिन असल में इससे अधिक पैसे लिए जा रहे हैं।

शिकायतें लगातार आ रहीं थीं, खुलासा हुआ

कुछ दिनों पहले एक युवक ने मीडिया संस्थान को फोन कर इस गड़बड़ी की जानकारी दी थी। उसका कहना था कि कैंटीन में दरों से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। जब इसकी जांच की गई, तो सामने आया कि वास्तव में 30 रुपये लिखे होने के बावजूद 40 रुपये वसूले जा रहे हैं।

 

विरोध करने पर गोलमोल जवाब

जब इस अनियमितता पर सवाल उठाए गए, तो कैंटीन संचालकों ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि रेट बदल दिए गए हैं, लेकिन लिखना भूल गए। हैरानी की बात यह है कि 20 दिन पहले भी यही शिकायत आई थी, तब भी बोर्ड में बदलाव नहीं किया गया। सवाल यह उठता है कि अगर रेट बढ़ाए गए थे, तो इतने दिनों में उसे अपडेट क्यों नहीं किया गया?

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही या जानबूझकर वसूली?

इस पूरे मामले से कई सवाल खड़े होते हैं –

 

  • क्या यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है या जानबूझकर की जा रही वसूली?

 

  • अगर रेट बदले गए हैं तो बोर्ड में बदलाव क्यों नहीं किया गया?

 

  • मरीजों के परिजनों से अतिरिक्त पैसे वसूलना कितना सही है?

 

यह मामला सिर्फ एक कैंटीन तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़ा करता है। मरीज इलाज के लिए पहले से ही आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होते हैं, ऊपर से इस तरह की अवैध वसूली उनके लिए और परेशानी का सबब बन जाती है। प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की मनमानी को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।


नोट : मामले में हमारे हथ मरिज के परिजनों द्वारा किए गए कुछ वीडियो लगे हैं जिसका खुलासा हम अपने अगले अंक में प्रकाशित करेंगे ।


 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed