लोन दिलाने के नाम पर ठगी: महिला गिरफ्तार, कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी
बिलासपुर। लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया और करीब दो लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया।
कैसे करती थी ठगी?
मामला तब सामने आया जब देवरीखुर्द निवासी श्रीमती लता यादव ने तोरवा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि बजरंग कॉम्प्लेक्स, तेलीपारा, बिलासपुर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी से 5 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर श्रीमती फरहत सिंह ने उनसे ₹22,300 ऐंठ लिए, लेकिन लोन नहीं दिया।
आरोपी महिला इसी तरह नरेंद्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, संगीता भोरे समेत कई अन्य लोगों को ठग चुकी है। उसने लोन व प्रोडक्ट फाइनेंसिंग का लालच देकर कुल ₹1,50,000 की धोखाधड़ी की।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को
शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कार्यालय से कई दस्तावेज जब्त किए गए।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) को दी गई। उनके मार्गदर्शन में आरोपी महिला की खोजबीन कर उसे विनायक होम्स, तारबाहर से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में महिला ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कौन है आरोपी महिला?
नाम: श्रीमती फरहत सिंह
पति का नाम: पिंटू कुमार
उम्र: 48 वर्ष
पता: विनायक होम्स, फ्लैट नं.- 102, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
ठगी के मामले में बढ़ सकती है जांच
पुलिस का मानना है कि आरोपी महिला और भी लोगों को ठग चुकी हो सकती है। अब जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि कहीं यह कोई बड़ा संगठित ठगी रैकेट तो नहीं?
पुलिस की इस कार्रवाई में इन अधिकारियों का विशेष योगदान रहा:
थाना प्रभारी निरीक्षक: विवेक कुमार पांडेय
सहायक उपनिरीक्षक: कृष्ण कुमार यादव
आरक्षक: नुरूल कादिर, गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी और को भी इस महिला ने ठगा है, तो वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…