The YWN News

The YWN News

नगर पालिका गौरेला के वार्ड नंबर 2 में चल रहा है घटिया सीसी रोड निर्माण

Views: 812
Spread the love
Read Time:1 Minute, 40 Second

 

200 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण में नहीं रखा जा रहा है गुणवत्ता का ध्यान

गौरेला : नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 सामतपुर में घटिया सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उसके द्वारा ना तो पर्याप्त मात्रा में सीमेंट मिलाई जा रही है और ना ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व उसके द्वारा ना ही सड़क में पॉलिथीन बिछाई गई और ना ही पानी डाला गया सीधे सड़क की ढलाई शुरू कर दी गई बुनियाद में सिर्फ पत्थर ही पत्थर है सीमेंट ठीक से नहीं डाला गया है जिससे सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

खास बात यह है कि नवगठित नगर पालिका गौरेला के पदाधिकारी भी इस गुणवत्ता हीन सीसी रोड सड़क के निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सबसे बड़ी लापरवाही तो यह रही कि इस कार्य को शुरू करते समय नगर पालिका गौरेला का कोई भी अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर उपस्थित नहीं रहा ताकि काम की शुरुआती गुणवत्ता को भी देखा जा सके।

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed