खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई इलाकों में दबिश
खनिज विभाग द्वारा मंगला, निरतु, घुटकू, गनियारी, सरकंडा, सीपत और अन्य क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 मामलों में कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित वाहनों को जब्त किया गया—
मंगला पाटबाबा और धुरिपारा क्षेत्र – 05 ट्रैक्टर
तुरकाडीह क्षेत्र – 01 ट्रैक्टर
निरतु क्षेत्र – 01 ट्रैक्टर
सरकंडा क्षेत्र – 01 ट्रैक्टर
सीपत क्षेत्र – 02 ट्रैक्टर
रहँगी क्षेत्र – 01 हाइवा (खनिज मुरुम)
घुटकू क्षेत्र – 01 हाइवा (खनिज मिट्टी)
इन सभी वाहनों को जब्त कर थाना सकरी, कोनी, सरकंडा और सीपत में सुरक्षित रखा गया है।
खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग का संयुक्त ऑपरेशन
खनिजों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान कई स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया और अवैध परिवहन में शामिल वाहनों को पकड़ने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई।
वन विभाग भी कर रहा सख्त कार्रवाई
जिले में केवल खनिज विभाग ही नहीं, बल्कि वन विभाग भी अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई कर रहा है। वन क्षेत्र में बिना अनुमति के खनिजों के उत्खनन और परिवहन पर नजर रखी जा रही है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोका जा सके।
खनिज माफियाओं पर कसेगा और शिकंजा, प्रशासन की कड़ी चेतावनी
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…