बैकुंठपुर। बैकुंठपुर निवासी सुनिल तिवारी की मौत के मामले में जाच के उपरान्त कार्यवाई नही होने मामले में कलेक्टर कार्यालय कोरिया को जिले के पूर्व डीपीएम डॉ. प्रिंस जायसवाल के सूचना का अधिकार के तहत दी गई जानकारी में डिप्टी कलेक्टर एवं जनसूचना अधिकारी ने कहा है कि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुंठपुर कोरिया को सुनील तिवारी की मृत्यु की घटना की जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाई करने से पूर्व अभिमत मांगा गया है। इससे पूर्व बैकुंठपुर के महलपारा स्थित शर्मा अस्पताल के जांच के मामले में कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के दखल के बाद दबी फाइल ख्ुाली और जाच रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौपा गया। जिला प्रशासन ने अस्पताल पर कार्यवाई के लिए बार फिर अभिमत के नाम पर गेंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पाले में डाल दिया गया है।
अस्पताल पर ये क्यों हैं आरोप?
शासन के अनुमति नहीं होने के बावजूद करोना पॉजिटिव मरीज को पहले अस्पताल में भर्ती किया । उसके बाद उसका इलाज भी शुरू कर दिया । जबकि अस्पताल की जिम्मेदारी थी कि मरिज को तुरंत कोविड अस्पताल बैकुंठपुर में भेजा दिया जाता । इसी चक्कर में बैकुंठपुर जूनापारा निवासी मरिज सुनील तिवारी की मौत हो गई थी। जिस पर तत्कालीन कोरिया कलेक्टर ने महामारी नियमों के उल्लंघन एवं शासन से अनुमति न होने के बावजूद भी इलाज एवं इलाज के दौरान हुई मौत में मामले में अस्पताल की जांच कराया। जिस जाच में अस्पताल के खिलाफ कई गंभीर अनियमित निकाल कर बाहर आई एवं जिस पर तत्कालीन जांच टीम ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करने की अनुशंसा भी कर दिया। बाद में मामले को दबा दिया गया जिस पर कार्यवाई न होने की शिकायत के बाद दोबारा जाच कराने के आदेश दिये गये थे।
विश्वस्त सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से पिडित मरिज सुनील तिवारी की शर्मा हॉस्पिटल में 09 मई 2021 को इलाज के दौरान हुई थी मौत, तत्कालीन अपर कलेक्टर सुखनंदन अरिवार ने जांच के बाद अस्पताल पर हत्या की धारा 302 की कार्रवाई को कहा, 09 फरवरी 2024 को कोरिया कलेक्टर ने पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जाच कर रिपोर्ट देने को कहा, 01 जनवरी 25 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी के द्धारा जॉच रिर्पाेट कोरिया कलेक्टर को सौंपा गया।
Average Rating
More Stories
सीपत मंडल में पार्टी स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!